BHOPAL : प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 5 जुलाई तक

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update

BHOPAL : प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 5 जुलाई तक

BHOPAL. शिक्षा का अधिकार कानून (Right to Education Act) में सत्र 2022-23 में प्राइवेट स्कूलों की प्रथम कक्षा में निशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन (online application for admission) अब 5 जुलाई तक किए जा सकेंगे। पहले इसकी लास्ट डेट 30 जून थी। संचालक राज शिक्षा केंद्र धनराजू एस (Director Raj Education Center Dhanaraju S) ने बताया कि पात्रतानुसार निजी विद्यालय (private schools as per eligibility) में निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदकों का सलेक्शन ऑनलाइन लॉटरी से 14 जुलाई को किया जाएगा। संचालक धनराजू ने बताया कि वर्तमान में स्थानीय निकाय निर्वाचन प्रक्रिया में शासकीय सेवकों की ड्यूटी और कई पालकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन के पश्चात सत्यापन कार्य नहीं कराए जा सकते है। इस स्थिति में छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुए समय सारणी में संशोधन किया गया है। 



5 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन  



संशोधित समय सारणी अनुसार पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन और त्रुटि सुधार 5 जुलाई 2022 तक करा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन के बाद निकट के सत्यापन केंद्र में सत्यापनकर्ता अधिकारियों से 9 जुलाई तक वेरिफिकेशन कराए जा सकेंगे। 14 जुलाई 2022 को रेंडम पद्धति से ऑनलाइन लॉटरी (online lottery) द्वारा बच्चों को स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से स्कूल आवंटन पश्चात संबंधित बच्चा 23 जुलाई 2022 तक एडमिशन ले सकेगा।


eligibility critera धनराजू एस online lottery प्रायवेट स्कूल Bhopal शिक्षा का अधिकार कानून private schools as per eligibility Director Raj Education Center Dhanaraju S online application for admission Right to Education Act ऑनलाइन आवेदन