JOBS: भारतीय पशुपालन विभाग में निकली 2325 वैकेंसी, आवेदन करने का आज आखिरी मौका

author-image
एडिट
New Update
JOBS: भारतीय पशुपालन विभाग में निकली 2325 वैकेंसी, आवेदन करने का आज आखिरी मौका

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए आज आखिरी मौका है। BPNL ने कुल 2325 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसमें योजना सूचना अधिकारी, योजना आयतन अधिकारी और योजना सहायक के पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने का आज आखिरी दिन है। अभ्यर्थी रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए अभ्यर्थी बीपीएनएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.bharatiyapashupalan.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता

  • योजना सूचना अधिकारी - ग्रेजुएशन की डिग्री। साथ में मार्केटिंग के क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए।

  • योजना आयतन अधिकारी - किसी प्रतिष्ठित बोर्ड से 12वीं या मार्केटिंग में डिप्लोमा एवं मार्केटिंग में अनुभव होना जरूरी है।
  • योजना सहायक - किसी प्रतिष्ठित बोर्ड से 10वीं या मार्केटिंग में डिप्लोमा एवं मार्केटिंग में अनुभव होना जरूरी है।  
  • आवेदन शुल्क

    • योजना सूचना अधिकारी के लिए - 590 रुपये

  • योजना आयतन अधिकारी के लिए - 708 रुपये
  • योजना सहायक के लिए - 826 रुपये  
  • सैलरी 

    • योजना सूचना अधिकारी       20 हजार रुपए

  • योजना आयतन अधिकारी    22 हजार रुपए
  • योजना सहायक अधिकारी    25 हजार रुपए
  • आवेदन की प्रोसेस

    • बीपीएनलएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.bharatiyapashupalan.com पर जाएं।

  • यहां वेबसाइट के होमपेज में “Apply Online” पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसके बाद “Apply Online Link” पर क्लिक करना होगा।
  • यहां मांगी गई जानकारी भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें।
  • फिर आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।  
  • एग्जाम पैटर्न

    • छात्रों के लिए 50 अंकों की कंप्यूटर बेस्ड रिटन एग्जाम होगी।

  • किसी भी प्रकार की निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे।
  • हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, मार्केटिंग, बेसिक प्रिंसिपल ऑफ कंप्यूटर जैसे हर विषयों से 10 सवाल पूछे जाएंगे। इन सभी सवालों के 10 अंक मिलेंगे। इन्हें पूरा करने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा
  • द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

    https://bit.ly/thesootrapp

    द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

    ">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

    2325 vacancy bpnl Bhartiya Pashupalan Nigam Limited government jobs