CBSE 10-12th के सेकेंड टर्म एग्जाम की डेटशीट जारी, जानें कब कौनसी परीक्षा होगी

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
CBSE 10-12th के सेकेंड टर्म एग्जाम की डेटशीट जारी, जानें कब कौनसी परीक्षा होगी

CBSE ने 10वीं और 12वीं के टर्म 2 बोर्ड एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई के टाइम-टेबल के मुताबिक, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से शुरू होगी। 10वीं की परीक्षा 24 जून को खत्म होगी। जबकि 12वीं के एग्जाम 15 जून को समाप्त होंगे। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं इस बार एक ही शिफ्ट में आयोजित की जा रही हैं। 



बोर्ड ने तैयारी के लिए वक्त दिया: कोरोना महामारी के कारण स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित हुई। इस कारण सीबीएसई ने दोनों क्लासों के सभी सब्जेक्ट में अच्छा खासा गैप दिया है। बोर्ड ने बताया कि जहां भी गैप थोड़ा कम है, ऐसी परीक्षाओं को बाद की तारीख में रखा गया है। ताकि स्टूडेंट्स को इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।



स्टूडेंट्स को पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया गया है। CBSE 12वीं का पहला पेपर इंटरप्रिन्योरशिप का है। जबकि 10वीं का पहला पेपर पेंटिंग का है। बता दें कि एकेडमिक ईयर 2021-2022 को कोरोना के चलते दो टर्म में बांटा था। सिलेबस भी दो टर्म के मुताबिक हिस्सों में बांट दिया था। पहले टर्म के एग्जाम हो चुकी है। अब बच्चों को रिजल्ट का इंतजार है।





— CBSE HQ (@cbseindia29) March 11, 2022


Corona cbse cbse exam सीबीएसई शिक्षा परीक्षा एग्जाम एजुकेशन edcation board exam cbse secend term exam