नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 11 मार्च को 10वीं के टर्म-1 के नतीजे घोषित कर दिए। स्टूडेंट्स संबंधित स्कूल अथॉरिटी से अपना स्कोर कार्ड ले सकते हैं। स्कूल अथॉरिटी अपनी आधिकारिक शिक्षा मेल आईडी के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ऑफिशियल वेबसाइट रिजल्ट जारी नहीं: सीबीएसई ने इस बार रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नहीं किया। इससे कयास लगाए जा रहे थे कि नतीजे बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जारी होंगे। स्कूल नतीजों को डाउनलोड कर स्टूडेंट्स को दे सकते हैं। सभी छात्र अपने स्कूलों से संपर्क करें।
12वीं का रिजल्ट भी जल्द: सीबीएसई 12th का रिजल्ट भी जल्द जारी कर सकती है। दरअसल, बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे थे।
टर्म-2 की तारीखों का ऐलान: CBSE ने 10वीं और 12वीं के टर्म-2 बोर्ड एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई के टाइम-टेबल के मुताबिक, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से शुरू होगी। 10वीं की परीक्षा 24 जून को खत्म होगी, जबकि 12वीं के एग्जाम 15 जून को समाप्त होंगे। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं इस बार एक ही शिफ्ट में आयोजित की जा रही हैं।