CBSE 12वीं का नतीजा: 99.37% छात्र पास; SC ने 31 जुलाई तक डेडलाइन दी थी

author-image
एडिट
New Update
CBSE 12वीं का नतीजा: 99.37% छात्र पास; SC ने 31 जुलाई तक डेडलाइन दी थी

नई दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑप सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल 99.37% छात्र पास हुए हैं। 99.67% छात्राएं तो 99.13% छात्र पास हुए। दिल्ली रीजन में इस साल 99.84% छात्र पास हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने यह रिजल्ट जारी करने के लिए 31 जुलाई तक की डेडलाइन दी थी।

30:30:40 फॉर्मूले से तैयार हुआ

बोर्ड के तय दिए गए क्राइटेरिया के मुताबिक इस साल 12वीं का रिजल्ट 30:30:40 के फॉर्मूले पर तय किया गया है। मार्किंग स्कीम के मुताबिक, 10वीं और 11वीं के 5 में से जिन 3 सब्जेक्ट में स्टूडेंट्स ने सबसे ज्यादा स्कोर किया होगा, उन्हीं को रिजल्ट तैयार करने के लिए चुना जाएगा। वहीं, 12वीं के यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल एग्जाम में मिले अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा।

मार्किंग तय करने के लिए पैनल बनाया था

CBSE ने 4 जून को 12वीं के स्टूडेंट्स की मार्किंग स्कीम तय करने के लिए एक 13 सदस्यीय कमेटी बनाई थी। पैनल ने 12वीं के स्टूडेंट्स के असेसमेंट के लिए 30:30:40 का फॉर्मूला बनाया। इसके तहत 10वीं-11वीं के फाइनल रिजल्ट को 30% और 12वीं के प्री- बोर्ड एग्जाम को 40% वेटेज दिया जाएगा।

ऐसे चेक करें

सबसे पहले CBSE की ऑफिशियल साइट cbseresults.nic.in पर जाएं। यहां होम पेज पर कक्षा 12वीं CBSE Results 2021 लिंक पर क्लिक करें। अब नया पेज खुलने पर स्टूडेंट्स को लॉगिन करना होगा। लॉगिन करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा। आप इसे डाउनलोड कर हार्ड कॉपी कर सकते हैं।

cbse Declares 12th board Results 30 30 40 formula The Sootr