New Delhi. CBSE यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन आज 10वीं टर्म 2 बोर्ड परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित कर सकता है। जो छात्र, सीबीएसई मैट्रिक टर्म 2 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे जल्द ही अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं, रिजल्ट जारी होने की खबर का पता चलते ही वेबसाइट पर छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ी है. जिसके चलते वेबसाइट हैंग हो गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 15 जुलाई तक सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी करेगा। 12वीं से पहले 10वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैट्रिक के रिजल्ट 4 जुलाई को घोषित हो सकते हैं। सीबीएसई की ओर से अभी तक 10वीं या 12वीं रिजल्ट डेट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बोर्ड द्वारा रिजल्ट डेट का पिछला पैटर्न देखा जाए तो सीबीएसई रिजल्ट जारी करने से दो या तीन घंटे पहले ही रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा करता है।
कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
सीबीएसई जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in और cbresults.nic.in पर रिजल्ट जारी करेगा। इसके अलावा, छात्र डिजिलॉक वेबसाइट या ऐप, उमंग ऐप और results.gov.in पर भी 10वीं, 12वीं के नतीजे चेक कर सकते हैं। बता दें, इस साल लगभग 35 लाख से ज्यादा छात्रों ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। 10वीं क्लास के छात्रों की संख्या लगभग 21 लाख से ज्यादा है, जिन्हें अब अपने रिजल्ट का इंतजार है। इनमें लड़कियों की संख्या लगभग 9 लाख है और लड़कों की संख्या 12 लाख से ज्यादा है।