CBSE ने स्कूलों को भेजा रिजल्ट, ऑनलाइन नहीं देख पाएंगे छात्र

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
CBSE ने स्कूलों को भेजा रिजल्ट, ऑनलाइन नहीं देख पाएंगे छात्र

करियर डेस्क. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं क्लास के टर्म-1 परीक्षा (12th class term 1 results) का रिजल्ट घोषित कर दिया। शनिवार रात को रिजल्ट ऑफलाइन मोड में जारी किया। बोर्ड के द्वारा रिजल्ट स्कूलों को भेजा गया है। कक्षा 12 के छात्रों को अपनी मार्कशीट के लिए अपने स्कूल में संपर्क करना पड़ेगा। 



केवल थ्योरी के मार्क्स भेजे गए

सीबीएसई बोर्ड के द्वारा छात्रों के थ्योरी मार्क्स स्कूलों को भेजे गए हैं। मार्क्स देखने के लिए स्कूल के शिक्षकों को अपनी लॉगिन आईडी के जरिए मिलेगा। सीबीएसई द्वारा कहा गया कि पिछले परिणामों के साथ समानता रखने के लिए केवल एक अंक पत्र सह उत्तीर्ण प्रमाण पत्र टर्म- II परीक्षा के बाद जारी किया जाएगा। इसमें टर्म- 1 और 2 परीक्षाओं के लिए तय किए गए वेटेज के अनुसार दोनों शर्तों के केवल कुल अंक शामिल होंगे। बता दें कि इससे पहले बोर्ड ने 10वीं क्लास का रिजल्ट भी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर घोषित करने के बजाए ऑफलाइन घोषित किया था। 10वीं का रिजल्ट 11 मार्च 2022 को सीबीएसई शिक्षा ईमेल पर अपलोड किया था।




ऑनलाइन कब मिलेगा रिजल्ट

जिन छात्रों ने इस साल 12वीं क्लास के टर्म-1 की परीक्षा दी थी वो स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in में जाकर अपना रिजल्ट देख पाएंगे। इसके अलावा छात्र डिजिलॉकर (DigiLocker) ऐप के सहारे भी अपना रिजल्ट चेक कर कर पाएंगे। हालांकि ये सुविधा छात्रों को तभी मिलेगी जब बोर्ड के द्वारा रिजल्ट को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। 



टर्म-2 एग्जाम का शेड्यूल जारी

बता दें कि रिजल्ट जारी करने से पहले ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने टर्म-2 परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दिया था। 10वीं क्लास की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई तक होंगी। जबकि, 12वीं क्लास की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 15 जून तक होंगी। दोनों क्लास की परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।  


cbseresults.nic.in cbse 12th Result 2022 cbse class 12 result class 12 term 1 result सीबीएसई बोर्ड CBSE Board 12वीं क्लास का रिजल्ट cbse shiksha email cbse 12 term 1 result सीबीएसई