DELHI: 10वीं की 95.21% लड़कियां और 93.80 % लड़के पास, मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा बोर्ड

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
DELHI: 10वीं की  95.21% लड़कियां और 93.80 % लड़के पास, मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा बोर्ड

DELHI. CBSE (Central Board of Secondary Education) ने आज (22 जुलाई) 12वीं के रिजल्ट के बाद 10वीं का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है। CBSE ने 10वीं के रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट results.digilocker.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। 95.21% लड़कियां और 93.80 % लड़के पास हुए हैं।



त्रिवेंद्रम सबसे आगे



CBSE के जारी किए गए 10वीं के रिजल्ट में कुल 94.40% स्टूडेंट्स को सक्सेज मिली है। कुल 2109208 स्टूडेंट्स ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 2093978 छात्रों ने परीक्षा दी थी। वहीं, 1976668 छात्रों ने परीक्षा पास की। इस साल त्रिवेंद्रम का पासिंग पर्सेंटेज सबसे ज्यादा है और गुवाहाटी में सबसे कम है। त्रिवेंद्रम का 99.68% और गुवाहाटी का 82.23% रहा है। वहीं प्रदेश में भोपाल का पासिंग पर्सेंटेज 93.33% रहा।



इन वेबसाइट्स पर चेक करें रिजल्ट



cbse.gov.in



cbseresults.nic.in



results.gov.in



parikshasangam.cbse.gov.in



digilocker.gov.in



मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी



छात्रों को अनहेल्दी कॉम्पिटीशन से दूर रखने के लिए बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा। इसके साथ ही बोर्ड छात्रों को पहली, दूसरी और तीसरी कैटेगरी भी नहीं देगा।



ऑनलाइन रिजल्ट करें डाउनलोड



-बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in या cbresults.nic.in पर क्लिक करें।



-10वीं क्लास के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।



-रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर दर्ज करें।



-रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।



-अपना रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

 


cbse education exam 12वीं result 12th एग्जाम students छात्र शिक्षा 10वीं बोर्ड 10th रिजल्ट सीबीएसई Board