करियर डेस्क. सीबीएसई (CBSE) 12वीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स टर्म-1 के रिजल्ट (CBSE 12th Term 1 Results) का इंतजार कर रहे हैं। सीबीएसई द्वारा 10वीं क्लास के टर्म-1 का रिजल्ट 11 मार्च, 2022 को घोषित किया गया था। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी हो सकता है। लेकिन रिजल्ट कब जारी होगा इसे लेकर अभी तक CBSE बोर्ड के द्वारा कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। इस बीच मीडिया सूत्रों के अनुसार, कहा जा रहा है कि बोर्ड का रिजल्ट 25 मार्च के बाद घोषित किए जाने की उम्मीद है।
क्यों हो सकती है देरी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 10वीं क्लास के टर्म- 1 का रिजल्ट घोषित होने के बाद कई तरह की कमियां सामने आई थीं। अब इन कमियों को दूर करने में टाइम लग सकता है जिस कारण से रिजल्ट जारी करने में देरी हो रही है। बोर्ड अभी भी इन कमियों को ठीक करने में जुटा है।
छात्र यहां से देख सकते हैं अपना रिजल्ट
12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित होने के बाद कैंडिडेट्स इन वेबसाइट्स पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि कैंडिडेट्स को रिजल्ट तभी देखने को मिलेगा जब सीबीएसई बोर्ड के द्वारा लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा।
cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
digilocker.gov.in
कैसे देखें अपना रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।
होम पेज पर सीबीएसई 12वीं टर्म 1 रिजल्ट 2021-22 का लिंक मिलेगा, उसपर क्लिक करें। (लिंक एक्टिव होने के बाद ही ये लिंक दिखाई देगा)
यहां मांगी गई जानकारी भरें जिसके बाद आपका स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।