CBSE की नई गाइडलाइन: 9 नवंबर तक मिलेगा एडिमट कार्ड, पेपर पढ़ने के लिए 20 मिनट

author-image
एडिट
New Update
CBSE की नई गाइडलाइन: 9 नवंबर तक मिलेगा एडिमट कार्ड, पेपर पढ़ने के लिए 20 मिनट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE ने टर्म-1 की परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण गाइडलाइन (CBSE Guideline) जारी की है। इसके मुताबिक टर्म 1 परीक्षा (Exam) में बैठने वाले छात्रों को Admit Card 9 नवंबर तक मिलेगा और इसबार परीक्षा सुबह 10.30 बजे के बजाए 11.30 बजे शुरू होगी। ये फैसला सर्दी (Cold) को ध्यान में रखकर लिया गया है। इसके साथ ही इसबार छात्रों के लिए परीक्षा शुरू होने से पहले पेपर पढ़ने का समय 15 मिनट के बजाए 20 मिनट किया गया है। दसवीं की टर्म-1 की परीक्षा 17 नवंबर से शुरू हो रही है और 12 वीं की परीक्षा 16 नवंबर से शुरू हो रही है।

इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स अपलोड नहीं तो 50 हजार का जुर्माना

CBSE ने 5 जुलाई 2021 को जो सर्कुलर जारी किया था उसके मुताबिक प्रैक्टिकल या इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स 23 दिसंबर तक सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड करना जरूरी है।

सीबीएसई ने स्कूलों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो बोर्ड स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है, जिसमें आखिरी तारीख के बाद मार्क्स अपलोड करने पर स्कूलों पर 50 हजार का जुर्माना देना पड़ेगा। 

टीचर्स के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था

टर्म-1 एग्जाम नए पैटर्न में हो रहा है इसलिए टीचर्स और स्कूल स्टॉफ को प्रशिक्षित करने के लिए वेबिनार, मूल्यांकन पर वेबिनार जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे साथ ट्रेनिंग प्रोग्राम भी होगा। 

इस तारीख को होगा परीक्षाओं का आयोजन

इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी की थी। सीबीएसई ने बताया था कि दसवीं बोर्ड के लिए परीक्षाएं 30 नवंबर 2021 से शुरू की जाएगी। वहीं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दिसंबर महीने से होगा। 

डेटशीट को प्रमुख (मेजर) विषयों के लिए जारी किया गया है। छोटे (माइनर) विषयों की परीक्षा के लिए शेड्यूल को अलग से जारी किया जाएगा और स्कूलों को भेजा जाएगा। 10वीं की माइनर विषयों के लिए परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर और 12वीं की माइनर परीक्षाओं का आयोजन 16 नवंबर से होगा।   

cbse exam cbse 12 th cbse exam CBSE की नई गाइडलाइन cbse exam admit card exam guideline The Sootr 10th cbse exam CBSE Guideline