CLAT 2021: फाइनल आंसर की जारी, कट आफ व रिजल्ट के बारे में आया बड़ा अपडेट

author-image
एडिट
New Update
CLAT 2021: फाइनल आंसर की जारी, कट आफ व रिजल्ट के बारे में आया बड़ा अपडेट

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT)रिजल्ट 2021 को 28 जुलाई को घोषित किया जाएगा। गवर्निंग अथॉरिटी, कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने अपनी आधिकारिक साइट पर एक नोटिस जारी कर इस बात की जानकारी दी । नोटिस में रिजल्ट बताने की तारीख और डिटेल्स काउंसलिंग शेड्यूल भी है ।अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स आधिकारिक साइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे । CLAT का पेपर 23 जुलाई को ऑफलाइन मोड में आयोजित हुआ था ।

27 जुलाई को फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी

नोटिस में यह भी कहा गया है कि 27 जुलाई को छात्रों के लिए फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी जाएगी । आंसर-की जारी होने से पहले ही छात्रों को उस पर ऑब्जेक्शन उठाने का मौका भी दिया गया था । वहीं अब जब रिजल्ट की तारीख डिक्लेअर कर दी गई है तो एडमिशन का इंतजार कर रहे छात्रों को थोड़ी राहत मिली है ।

2021 रिजल्ट की महत्पूर्ण डेट

CLAT रिजल्ट 2021 – 28 जुलाई 2021 CLAT 2021 फाइनल आंसर-की की तारीख - 27 जुलाई 2021 काउंसलिंग लिस्ट -29 जुलाई 2021सेलेक्टेड कांडेडिटेस को काउंसलिंग शेड्यूल जारी होने के बाद, NLUs के लिए पांच प्रिफरेंस देने होंगे ।

पहला अलॉटमेंट 1 अगस्त को पब्लिश किया जाएगा ।

पहला अलॉटमेंट 1 अगस्त को पब्लिश किया जाएगा । छात्र या तो सीट को स्वीकार और लॉक कर सकते हैं या अपग्रेड के लिए अप्लाई कर सकते हैं या प्रोसेस से बाहर निकल सकते हैं । इसके साथ ही उन्हें एनएलयू में उनकी सीटों को ब्लॉक करने के लिए 50,000 रुपये जमा करने होंगे । नोटिस में यह भी कहा गया है, " अगर उम्मीदवार जिन्हें पहली से चौथी Allocation लिस्ट में सीटें आवंटित की गई हैं, वे अपना प्रोविजनल एडमिशन वापस लेना चाहते हैं, तो वे इसे 18 अगस्त, 2021 को या उससे पहले कर सकते हैं इन ताऱीखों के 10,000 रुपये काउन्सिलिंग शुल्क से काट लिया जायेगा जिससे कि सीट ब्लाक कर दी जायेगी ।”

result date clat 2021 admission date answer key .