नई दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 3 अगस्त को 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। 99.04% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। पास होने वाले लकड़ों के मुकाबले लड़कियों का प्रतिशत 0.35% ज्यादा रहा है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स डिजीलॉकर और SMS के जरिए भी अपने रिजल्ट देख सकते हैं।
वेबसाइट पर ऐसे देखें नतीजा
सबसे पहले CBSE की ऑफिशियल साइट cbseresults.nic.in पर जाएं। यहां होम पेज पर कक्षा 10वीं CBSE Results 2021 लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलने पर कैंडिडेट लॉगिन करें। लॉगिन करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा। रिजल्ट देखने के बाद इसे डाउनलोड कर प्रिंट भी ले सकते हैं।
रेफरेंस ईयर को आधार बनाकर कैलकुलेशन
इस साल रिजल्ट के लिए पिछले 3 साल में स्कूल के सबसे बेहतर नतीजे वाले साल को आधार वर्ष (रेफरेंस ईयर) माना गया है। सब्जेक्ट के मुताबिक, अंक तय करने का भी यही तरीका रहा। रेफरेंस ईयर में सभी छात्रों के औसत अंक के हिसाब से ही इस बार का रिजल्ट तैयार किया गया है।
57 हजार को 95% से ज्यादा मार्क्स
57 हजार 824 स्टूडेंट्स को 95% से ज्यादा मार्क्स मिले हैं। वहीं 2 लाख छात्रों का स्कोर 90 से 95% के बीच रहा। 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 21 लाख 13 हजार 767 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 20 लाख 97 हजार 128 स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया गया है। वहीं 16 हजार 639 स्टूडेंट्स का रिजल्ट अभी तैयार नहीं हुआ है।
त्रिवेंद्रम रीजन टॉप पर, भोपाल 9वें स्थान पर
99.99% रिजल्ट के साथ त्रिवेंद्रम रीजन टॉप पर रहा है। अजमेर रीजन 99.88% रिजल्ट के साथ पांचवें और भोपाल रीजन 99.47% के साथ 9वें नंबर पर रहा है।