डीयू एडमिशन : आज से शुरू होंगे पीजी कोर्सेस के लिए आवेदन, जानें

author-image
एडिट
New Update
डीयू एडमिशन : आज से शुरू होंगे पीजी कोर्सेस के लिए आवेदन, जानें

राजधानी दिल्ली - DU यूनिवर्सिटी में 26 जुलाई यानी आज से पोस्ट ग्रेजुएट (PG) प्रोग्राम्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो रहा है । पीजी कार्यक्रमों के साथ, दिल्ली विश्वविद्यालय एंट्रेंस एग्जाम (DUET), पीएचडी और एमफिल प्रोग्राम्स के लिए भी एप्लिकेशन विंडो आज से ओपन करेगा और 21 अगस्त तक खुली रहेगी । पीजी कोर्सेस के लिए छात्रों को एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा, लेकिन अगर छात्र एक से ज्यादा प्रोग्राम्स का ऑप्शन चुन रहे हैं तो उन्हें अलग से पैसे देने होंगे । यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराएगी ।

प्रोसेस को आसान करने के लिए एडमिशन पोर्टल शुरू होगा

डीयू एडमिशन प्रोसेस को परेशानी आसान बनाने के लिए एक एडमिशन पोर्टल भी शुरू किया जाएगा । एडमिशन पोर्टल डीयू में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों को प्रवेश फॉर्म भरने, शुल्क का भुगतान करने और बिना किसी के डिटेल्स की जांच करने की सुविधा देगा । एडमिशन प्रोसेस के दौरान उम्मीदवारों की मदद के लिए यूनिवर्सिटी वेबिनार भी आयोजित करेगा ।

एंट्रेंस एग्जामिनेशन वाले कोर्सेस की संख्या बढ़ाई गई है

बता दें कि डीयू के उन कोर्सेस की संख्या जिनके लिए इस साल एंट्रेंस एग्जामिनेशन आयोजित किए जाएंगे, उनकी संख्या 9 से बढ़ाकर 13 कर दी गयी है । इसके साथ ही इस साल चार नए कोर्सेज के लिए प्रवेश होंगे - बैचलर इन फिजियोथेरेपी, बैचलर इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी, बैचलर ऑफ प्रोस्थेटिक्स एंड ऑर्थोटिक्स , और मास्टर्स ऑफ फिजियोथेरेपी । स्टूडेंट्स काफी समय से एडमिशन प्रोसेस के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. दरअसल इस साल कोरोना महामारी की वजह से एडमिशन प्रक्रिया देरी से शुरू की गई है. अब जब रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहा है तो स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर रेग्यूलर विजिट करें ।दिल्ली यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएट के लिए दाखिले की प्रक्रिया आज शाम तीन बजे से शुरू होगी

नहीं होंगे पीजी इंटरव्यू

कोविड-19 की वजह से इस बार भी पीजी एडमिशन में इंटरव्यू का क्राइटेरिया नहीं होगा। अधिकारियों का कहना है कि इतनी बड़ी तादाद में पीजी स्टूडेंट्स का ऑनलाइन इंटरव्यू काफी मुश्किल होगा। एडमिशन 100% वेटेज मेरिट को ही होगी। एमफिल-पीएचडी के लिए इंटरव्यू ऑनलाइन होंगे।एंट्रेंस एनटीए अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नै, दिल्ली-एनसीआर, गुवाहाटी, लखनऊ, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची, तिरुवनंतपुरम, वाराणसी, श्रीनगर, शिलॉन्ग और इम्फाल में होंगे।एंट्रेंस एग्जामिनेशन वाले कोर्सेस की संख्या बढ़ाई गई है

Delhi education du university admission pg admission started du university