भोपाल में कल जॉब फेयर, Paytm जैसी 22 कंपनियों में मौका, इतनी सैलेरी मिलेगी

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
भोपाल में कल जॉब फेयर, Paytm जैसी 22 कंपनियों में मौका, इतनी सैलेरी मिलेगी

भोपाल. कल यानी 24 फरवरी को भोपाल में रोजगार मेले (job fair) का आयोजन होगा। 10वीं पास क्वालीफिकेशन वाले युवा भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं। मेले में 22 कंपनियां आएंगी। ये कंपनियां युवाओं को जॉब ऑफर करेगी। अगर किसी को इस फेयर में जॉब मिलती है तो उसकी सैलेरी 8 से 20 हजार रुपए प्रति महीने होगी।



इन पदों पर भर्ती: गोविंदपुरा स्थित मॉडल आईटीआई में रोजगार मेला लगेगा। सुबह 10:30 बजे से शाम तक ये मेला चलेगा। इसमें पेटीएम समेत 22 बड़ी कंपनियां आएंगी। मेले में शामिल होने वाले युवाओं की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। बता दें कि HR एक्जीक्यूटिव, टेली कॉलर, रिक्स जेएस डेवलपर, फूल स्टॉक डेवलपर, सॉफ्टवेयर टेस्टर, PHP डेवलपर, प्रोडक्शन क्वॉलिटी, काउंसलर, मशीन ऑपरेटर, ट्रेनीजवर्कर, हेल्पर, डिलेवरी बॉय, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, ट्रेनिज वर्कर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव, ऑटोमोबाइल्स/ऑफिस रिसेप्सनिस्ट आदि पदों पर जॉब के ऑफर रहेंगे। 



ये सर्टिफिकेट जरूरी: जिला रोजगार अधिकारी केएस मालवीय ने बताया कि जॉब फेयर में बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी। विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एजुकेशन क्वालीफिकेशन कक्षा 10वीं से स्नातक, बीकॉम, BSC, ITI डिप्लोमा, MBA मांगी गई है। साथ ही एजुकेशन से जुड़े दस्तावेज जैसे- मार्कशीट, कम्प्यूटर डिप्लोमा, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो भी उम्मीदवारों से मांग सकते हैं। 


Bhopal सरकारी नौकरी बेरोजगारी नौकरी Employment रोजगार job जॉब job fair Naukri रोजगार मेला