MP में एम्प्लॉयमेंट: ITI, इंजीनियरिंग छात्रों के लिए सभी जिलों में 4 अक्टूबर को अप्रेंटिसशिप मेला

author-image
एडिट
New Update
MP में एम्प्लॉयमेंट: ITI, इंजीनियरिंग छात्रों के लिए सभी जिलों में 4 अक्टूबर को अप्रेंटिसशिप मेला

भोपाल. आईटीआई (ITI) और इंजीनियरिंग (Engineering) छात्रों के लिए जॉब (Employment) का अच्छा मौका है। पूरे मध्य प्रदेश में 4 अक्टूबर को अप्रेन्टिसशिप मेला लगाया जाएगा। ये मेला जिला स्तरीय ITI में यह होगा। इसमें ITI (इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड) डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, कौशल प्रमाण-पत्र (PMKY/DDUGKV/MMKSY/ MMKV/YSY) धारक और अन्य ग्रेजुएट (पुरुष एवं महिला दोनों) शामिल सकते हैं।

जिनका सिलेक्शन, उन्हें स्टाइपेंड मिलेगा

जो कैंडिडेट कामयाब रहेंगे, उन्हें अप्रेंटिस एक्ट 1961 अनुसार, स्टाइपेंड और अन्य सुविधाएं मिलेंगी। इस अप्रेंटिसशिप मेले में देश और प्रदेश के विभिन्न इंस्टीट्यूशंस द्वारा 11 हजार 294 अप्रेंटिसशिप पदों की भर्ती की जाएगी। अब तक लगभग 13 हजार 275 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन (Registration) कराया है। मेले में सम्मिलित होने के लिए https://forms. gle/nwHQJC4TnSkPrj1x5 ऑनलाइन लिंक पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 

35 महिला ट्रेनी सिलेक्ट

कौशल विकास (Skill Development) के डायरेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे ने बताया कि महिलाओं के लिए बुलाए गए विशेष अप्रेंटिसशिप ड्राइव में 35 महिलाओं का ट्राइडेंट लिमिटेड बुधनी में सिलेक्शन हुआ। 30 सितंबर को ITI भोपाल के ट्राइडेंट लिमिटेड में ड्रेस मेकिंग, सिलाई टेक्नालॉजी (कटिंग और टेलरिंग), फैशन डिजाइन और टेक्नालॉजी ट्रेड से ITI से पास 25 और कौशल प्रमाण-पत्र (PMKY/DDUGKY/MMKY/YSY) धारक 10 लोगों का सिलेक्शन हुआ। सफल ट्रेनी को हर महीने 10 हजार 400 रुपए स्टाइपेंड, फ्री रहना, मेडिकल और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।

नोट: द सूत्र ने जॉब्स के लिए एक खास पहल की हुई है। आप हमारे ऐप और वेबसाइट पर विजिट करके नौकरियों को जानकारी ले सकते हैं।

Madhya Pradesh The Sootr ITI Employment आईटीआई engineering students इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स Apprenticeship fair October 4 मध्य प्रदेश में रोजगार अप्रेंटिसशिप मेला मौका