:- Bank Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक में ऑफिसर पदों पर नौकरियां, जानिए वैकेंसी डिटेल

author-image
एडिट
New Update
:- Bank Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक में ऑफिसर पदों पर नौकरियां, जानिए वैकेंसी डिटेल

करियर डेस्क.  अगर आप बैंक (Bank Jobs) में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के आवेदन करना चाहते है तो आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है। एसबीआई द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बैंक द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक ने नियमित आधार पर  specialist cadre officers की भर्ती के लिए भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही  शुरू होने वाली है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान पर पढ़ें।





वैकेंसी डिटेल्स





पद का नाम व पद संख्या





मुख्य प्रबंधक (कंपनी सचिव)- 02 पद





प्रबंधक (एसएमई उत्पाद)- 06 पद





उप. मैनेजर (चार्टर्ड अकाउंटेंट)-  07 पद





फॉर्म भरने की लास्ट डेट





इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 13 जनवरी है। जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो कैंडिडेट्स 13 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए बैंक द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखे।  महत्वपूर्ण तिथियां :





ONLINE REGISTRATION OF APPLICATION & PAYMENT OF FEES: FROM 24.12.2021 TO 13.01.2022





आयु सीमा





मुख्य प्रबंधक (कंपनी सचिव)- 1 जुलाई 2021 को अधिकतम 45





प्रबंधक (एसएमई उत्पाद)- 1 अगस्त, 2021 को अधिकतम 35





उप. मैनेजर (चार्टर्ड अकाउंटेंट)- 1 अक्टूबर 2021 को न्यूनतम 25 और अधिकतम 35





वेतनमान





मुख्य प्रबंधक (कंपनी सचिव)- 6010-2220/4-84890-2500/2-89890





प्रबंधक (एसएमई उत्पाद)- 63840-1990/5-73790-2220/2-78230





उप. मैनेजर (चार्टर्ड एकाउंटेंट)- 48170-1740/1-49910-1990/10-69810





कैंडिडेट्स कैसे करें अप्लाई





जो कैंडिडेट्स इस पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन के अलावा आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/careers के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और फिर अपना फॉर्म भर सकते हैं।





एसबीआई 2022  के लिए ऐसे करें आवेदन





सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।





यदि आपने पहले एसबीआई नौकरियों के लिए आवेदन किया है, तो मौजूदा आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।





अगर आप पहली बार SBI की नौकरियों के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो पहले पंजीकरण करें आवेदन पत्र में सही विवरण जमा करें।





उम्मीदवारों को अपने नाम सावधानी से दर्ज करना होगा। दर्ज किया गया नाम अपेक्षित दस्तावेज़ से बिल्कुल मेल खाना चाहिए। नाम में कोई अंतर होने पर उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया से वंचित कर दिया जाएगा।





एडमिट कार्ड में नाम के सिर्फ 35 अक्षर ही प्रिंट होंगे।



Online Form Bank Career govt.job. job in 2022