नई दिल्ली. इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ICSE, ISC के नतीजे 24 जुलाई को घोषित कर दिए गए। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं और 12वीं दोनों के रिजल्ट घोषित करते हुए रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया है। इस साल 10वीं में 99.98% और 12वीं में 99.76% स्टूडेंट पास हुए। 10वीं में लड़कों और लड़कियों के पास होने का समान प्रतिशत रहा। 12वीं के नतीजों में लड़कियों ने 0.2% के अंतर से लड़कों को पछाड़ा।
लगातार दूसरे साल मेरिट लिस्ट नहीं बनी
बोर्ड ने कहा कि पिछले साल की तरह इस बार भी असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए रिजल्ट तैयार किया गया है। इस साल भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। CISCE ने इस साल कोरोना को देखते हुए दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षा रद्द कर दी थी।
इंटरनल मार्किंग के आधार पर रिजल्ट
बोर्ड ने तैयार इंटरनल मार्किंग स्कीम के आधार पर छात्रों की मार्कशीट तैयार करने का निर्णय लिया था। 10वीं की मार्कशीट तैयार करने के लिए 9 और 10वीं की आंतरिक परीक्षाओं के नंबरों को वेटेज दिया गया है। 11वीं और 12वीं की आंतरिक परीक्षाओं के नंबरों के आधार पर 12वीं का रिजल्ट तैयार किया गया।