ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) एडवांस 2021 की तारीख आ चुकी हैं । केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि JEE एडवांस 2021 को 3 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा । एडमिनिस्ट्रेटिंग बॉडी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर (IIT खड़गपुर) ने पहले ही 26 जून को इंजीनियरिंग एडमिशन एग्जाम के लिए इंफोर्मेशन ब्रोशर जारी कर दिया है ।उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन, आवेदन, एलिजिबिलिटी और एग्जाम पैटर्न के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर चेक कर सकते हैं ।
कोरोना की वजह से परीक्षा स्थगित हो गयी थी ।
JEE एडवांस का आयोजन 23 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में विभिन्न अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग, साइंस और आर्किटेक्चर में एडमिशन के लिए किया जाता है । JEE एडवांस के लिए क्वालिफाइड माने जाने के लिए, एक आवेदक को टॉप 2.5 लाख सफल JEE मेन उम्मीदवारों में से एक होना चाहिए । जेईई एडवांस पहले 3 जुलाई, 2021 को शेड्यूल थी लेकिन कोविड को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था ।
परीक्षा के फॉर्मेट में बदलाव किये गए हैं
कोविड महामारी और ऑनलाइन क्लासेज से जुड़ी दिक्कतों के कारण पिछले डेढ़ साल के दौरान छात्रों को हो रही कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए JEE एडवांस 2021 के फॉर्मेट में कई बदलाव किए गए हैं । गौरतलब है कि जिन उम्मीदवारों ने JEE एडवांस 2020 के लिए क्वालीफाई किया है लेकिन कोविड या संबंधित कारणों से अनुपस्थित रहने पर JEE मेन 2021 की परीक्षा दिए बिना सीधे JEE एडवांस 2021 में बैठने की अनुमति दी जाएगी ।JEE इंफोर्मेशन ब्रोशर जारी करते हुए IIT खड़गपुर ने कहा था कि,“भारत में मौजूदा कोविड -19 महामारी से संबंधित परिस्थितियों के कारण JEE (एडवांस) 2021 की तारीख पहले स्थगित कर दी गई थी । नियत समय में एक नई तारीख की घोषणा की जाएगी ।
जेईई मेन्स परीक्षाएं जारी हैं
इस वक्त जेईई मेन्स के तीसरे और चौथे चरण की परीक्षाओं का देश के एग्जाम सेंटर्स पर आयोजन किया जा रहा है । जो छात्र जेईई मेन्स परीक्षा को पास करेंगे, उन्हें जेईई एडवांस देने का मौका मिलेगा । जो एडवांस परीक्षा पास करेंगे, उन्हें रैंक के मुताबिक देश के विभिन्न आईआईटी में दाखिला मिल जाएगा । कोरोना की वजह से सरकार ने जेईई मेन्स परीक्षा को साल में चार बार आयोजित करने का फैसला लिया था । इसमें से जिस बार छात्र बेहतर प्रदर्शन करेंगे, इस बार के नंबरों के आधार पर जेईई एडवांस के लिए छात्रों को मौका दिया जाएगा ।