नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) जल्द ही जेईई मेन 2021 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर देगा। चौथे सेशन की जेईई मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड आज (18 अगस्त) जारी किया जा सकता है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इच्छुक स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड (JEE Main 2021 Admit Card) एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE MAIN) राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है।
पासवर्ड की मदद से एडमिट कार्ड होंगे डाउनलोड
एडमिट कार्ड (JEE Admit Card 2021) डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा। जेईई मेन एक राष्ट्रीय स्तर की एंट्रेंस परीक्षा है जो यूजी इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। यह देश भर में नामित परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए आयोजित की जाती है। इंजीनियरिंग एंट्रेंस परीक्षा का इस साल का यह आखिरी सेशन है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रीया-
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं
- वेबसाइट पर जानें के बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
- अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट कर लॉग इन करें
- इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा
- इसे चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं
4 सेशन में हो सकते हैं जारी
NTA द्वारा जारी जानकारी के मुताबीक जेईई 4 सेशन में जारी किए जाएंगे। आयोजन 26, 27 और 31 अगस्त और 1 व 2 सितंबर 2021 को देश भर के निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है। साथ ही जेईई मेन फेज 4 एग्जाम 2021 के लिए 7 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।