/sootr/media/post_banners/b85ae95354b362b9b189f5fe37bb0bf64b39e85a7cd6e94dc1463d934babac08.jpeg)
DELHI. एनटीए ने जेईई मेंस के फेज 1 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जेईई मेंस रिजल्ट को अब छात्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint Entrance Exam) की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से देख सकते हैं।
ऑनलाइन रिजल्ट देखें
-ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर क्लिक करें।
-होम पेज पर जेईई मेन 2022 सेशन 1 रिजल्ट (JEE Mains 2022 Session 1 result) से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
-लिंक ओपन होने पर मांगी गई जानकारी को फिल कर के लॉग इन करें।
-रिजल्ट फाइल स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्म में आ जाएगी।
रिजल्ट चेक कर के डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट भी निकाल कर रख लें।
जेईई मेंस फेज 2
जेईई मेंस फेज 2, 21 जुलाई से 31 जुलाई तक होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कैंडिडेट्स के लिए जॉइंट एंट्रेंस मेंस एग्जाम (JEE Mains 2022) रजिस्ट्रेशन करने का दूसरा मौका दिया था, जिसकी ऑनलाइन रिजिस्ट्रेशन विंडो 9 जुलाई 2022 को बंद कर दी गई।
जुलाई में होगी फेज 2 परीक्षा
एनटीए (NTA) की ओर से जेईई मेन (JEE Mains) के फेज 2 का एगजाम पूरा होने के बाद संयुक्त रैंक जारी की जाएगी। उसी रैंक के आधार पर फाइनल कट ऑफ जारी किया जाएगा। इसमें कैंडिडेट्स के हासिल किए गए अंकों का उपयोग नहीं होगा। एनटीए (NTA) छात्रों द्वारा प्राप्त किए पर्सेंटाइल को नॉर्मलाइजेशन के बाद रैंक सूची और कट ऑफ तैयार किरेगा।
2.50 लाख रैंक्स
एनटीए (NTA) जेईई मेंस के सेकंड फेज के पूरा होने के बाद दोनों फेज के लिए संयुक्त एनटीए रैंक जारी करेगा। उसी रैंक के आधार पर ही फाइनल कट ऑफ जारी किया जाएगा। इस कट ऑफ में कैंडिडेट्स को मिले अंकों का उपयोग नहीं किया जाएगा। टॉप 2.50 लाख रैंक वाले कैंडिडेट्स को जेईई एडवांस परीक्षा (JEE Mains- Advance) में बैठने का मौका मिलेगा।