JEE एडवांस 2021: IIT खड़गपुर ने निकाला नोटिफिकेशन, जारी की डॉक्यूमेंट्स लिस्ट

author-image
एडिट
New Update
JEE एडवांस 2021: IIT खड़गपुर ने निकाला नोटिफिकेशन, जारी की डॉक्यूमेंट्स लिस्ट

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), खड़गपुर ने इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस 2021 के बारे में नोटिफिकेशन जारी किया है। IIT ने नोटिफिकेशन में आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट और एग्जाम के बारे में जानकारी दी।

डॉक्यूमेंट्स की जरूरत

नोटिफिकेशन के मुताबिक कैंडिडेट्स के पास 10वीं की मार्कशीट/ बर्थ सर्टिफिकेट और 12वीं की मार्कशीट होनी चाहिए। एसटी, एससी, ईडब्ल्यूएस आदि कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन करने के लिए जाति प्रमाणपत्र चाहिए होगा। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

कौन है योग्य

जेईई मेन में क्वॉलिफाई टॉप 2.50 लाख कैंडिडेट्स जेईई एडवांस के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही परीक्षार्थियों का 12वीं या समकक्ष परीक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट के साथ पास करना अनिवार्य है। ध्यान दें कि 2019 या उससे पहले कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा में पास करने वाले कैंडिडेट्स जेईई एडवांस- 2021 के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

फीस

महिलाओं के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 1400 रुपए का है,एसटी/एससी/पीडब्ल्यूडी के लिए भी 1400 रुपए और सामान्य वर्ग के लिए 2800 रुपए है।

एडमिशन