इंस्पेक्टर, SI समेत 90 पोस्ट पर रिक्रूटमेंट, कब तक और कैसे करें अप्लाई, जानें

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
इंस्पेक्टर, SI समेत 90 पोस्ट पर रिक्रूटमेंट, कब तक और कैसे करें अप्लाई, जानें

Bhopal. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर समेत 90 पदों पर वैकेंसी है। एलिजिबल कैंडिडेट्स बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर 30 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।



Age: 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।



Fees: कैंडिडेट्स को 100 रुपए आवेदन फीस लगेगी। एससी, एसटी और अन्य आरक्षित वर्गों को फीस नहीं लगेगी।



Salary: सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 44900 से 1,42,400 रुपए तक वेतन मिलेगा।



इन पदों पर वैकेंसी



इंस्पेक्टर- 1 पद



सब इंस्पेक्टर- 57 पद



जूनियर इंजीनियर- 32 पद


post process कैंडिडेट्स apply बीएसएफ Candidates पोस्ट अप्लाई BSF Recruitment रिक्रूटमेंट वैकेंसी प्रक्रिया vacancy