रोजगार के मौके: IOCL में 300 पदों के लिए वैकेंसी, योग्यता 10 वीं पास, ऐसे करें आवेदन

author-image
एडिट
New Update
रोजगार के मौके: IOCL में 300 पदों के लिए वैकेंसी, योग्यता 10 वीं पास, ऐसे करें आवेदन

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिस (Apprentice) और टेक्नीशियन अप्रेंटिस (Technician Apprentice) के 300 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मशीनिस्ट, एकाउंटेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) और रिटेल सेल्स ट्रेड सहित कई पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है। नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर 27 दिसंबर, 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर इस नौकरी को लेकर विस्तार में जानकारी शेयर की गई है।

ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें

IOCL में जॉब पाने के लिए कैंडिडेट्स 27 दिसंबर, 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट या इस लिंक पर विजिट करना होगा। एप्लिकेशन 10 दिसंबर, 2021 से चालू है। जिसके लिए लिखित परीक्षा 9 जनवरी 2022 को होनी है। इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://iocl.com/ पर क्लिक करके भी इन पदों (IOCL Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे भरना होगा फॉर्म

नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिश्यली वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करते ही एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल, शैक्षणिक योग्यता और अन्य जानकारी भरना होगा। साथ ही अपना फोटो और साइन अपलोड करें। फिर एप्लीकेशन फीस जमा होते ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इस आयुसीमा के उम्मीदवार फॉर्म भर पाएंगे

इस नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 24 साल तक के बीच होना चाहिए। हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार एससी /  एसटी / ओबीसी (एनसीएल) / पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को उचित एज रिलेक्सेशन मिलेगा। दसवी परीक्षा का मार्कशीट या सर्टिफिकेट एज प्रूफ के लिए काम में आएगा।

इस आधार पर होगा चयन

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के इन अप्रेंटिस पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा में पास होने के लिए कैंडिडेट्स का 40 फीसदी मार्क्स प्राप्त करना होगा। वहीं एससी /  एसटी / पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स के लिए 35 फीसदी न्यूनतम मार्क्स हासिल करना होगा। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

official website IOCL Indian Oil Corporation Limited Technician Apprentice Apprentice