जानें, कौन हैं UPSC की AIR 1 श्रुति शर्मा, कहां से की है पढ़ाई

author-image
Anjali Singh
एडिट
New Update
जानें, कौन हैं UPSC की AIR 1 श्रुति शर्मा, कहां से की है पढ़ाई

Bhopal. संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा, 2021 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। दिल्ली की श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक हासिल की है। अपनी सफलता से उत्साहित श्रुति ने कहा कि वह यूपीएससी परीक्षा में पास होने को लेकर तो आश्वस्त थीं, लेकिन उनका नाम इस तरह मेरिट में आएगा ये उनके लिए आश्चर्य की बात है।



श्रुति शर्मा आईएएस बन कर देश में अपना योगदान देना चाहती है। श्रुति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया। श्रुति ने जामिया मिलिया इस्लामिया रेसिडेंशियल कोचिंग एकेडमी में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की है। ऑल इंडिया टॉपर सहित कुल 23 उम्मीदवारों ने जामिया आरसीए से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर सफलता हासिल की है।




— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2022



पीएम मोदी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'इन युवाओं को मेरी शुभकामनाएं जो ऐसे महत्वपूर्ण समय में अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत कर रहे हैं जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।' सफल उम्मीदवारों के साथ-साथ उन्होंने असफल उम्मीदवारों को भी अपना संदेश दिया। चयन से चूके अभ्यर्थियों से उन्होंने कहा, 'मैं उन लोगों की निराशा को पूरी तरह से समझ सकता हूं जो सिविल सेवा परीक्षा को पास नहीं कर सके लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि ये प्रतिभाशाली युवा हैं जो किसी भी क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ेंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे। उन्हें मेरी शुभकामनाएं।'


श्रुति शर्मा shruti sharma अखिल भारतीय टॉपर श्रुति शर्मा श्रुति शर्मा सिविल सेवा परीक्षा आरसीए श्रुति शर्मा जामिया मिलिया इस्लामिया श्रुति शर्मा जेएनयू एआईआर 1 यूपीएससी सिविल सेवा परिणाम 2021 सूची All India Topper Shruti Sharma Shruti Sharma Civil Services Examination RCA Shruti Sharma Jamia Millia Islamia Shruti Sharma JNU AIR 1 UPSC Civil Services Result 2021 List संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी Union Public Service Commission UPSC