MP Board: 10वीं - 12वीं की विशेष परीक्षा का टाइमटेबल जारी, 6 सितंबर से एग्जाम

author-image
एडिट
New Update
MP Board: 10वीं - 12वीं की विशेष परीक्षा का टाइमटेबल जारी, 6 सितंबर से एग्जाम

भोपाल. एमपी बोर्ड (माध्यमिक शिक्षा मंडल) ने 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर दिया है। दोनों कक्षाओं की परीक्षा 6 सितंबर होगी। ये रेगुलर और प्राइवेट दोनों के लिए है। परीक्षा की तारीख 6 सितंबर से 15 सितंबर तक चलेंगी।

वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र ले सकेंगे

एमपी बोर्ड (MP board )  के पीआरओ (PRO) ने मीडिया को बताया कि दोनों ही कक्षाओं (Classes) की परीक्षा साथ में होगी। इसका समय सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक होगा। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र 1 सितंबर से एमपी ऑनलाइन पोर्टल (Online portal ) से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

परीक्षा केंद्र पर हो सकता है प्रैक्टिकल परीक्षाएं

रेगुलर और प्राइवेट छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं (Practical exam)  उन्हें आवंटित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा अवधि के दौरान ही आयोजित की जाएंगी। प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि ((Date) और समय (Time) की जानकारी के लिए छात्र संबंधित केंद्र के केंद्राध्यक्ष  (Head of centre) से संपर्क कर ले सकता है। मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर है।

मध्यप्रदेश MP Board एमपी बोर्ड परीक्षा dates special examination 10 and 12 Class 10वीं और 12वीं की परीक्षा विशेष परीक्षा