IndusInd बैंक में जॉब: 22 जिलों में लोन ऑफिसर की होगी नियुक्ति, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

author-image
एडिट
New Update
IndusInd बैंक में जॉब: 22 जिलों में लोन ऑफिसर की होगी नियुक्ति, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

भोपाल. IndusInd बैंक मध्य प्रदेश के 21 जिलों में 100 लोन ऑफिसर की नियुक्ति कर रहा है। इसमें 18 से 28 साल तक के लोग अप्लाई कर सकते हैं।

ये डॉक्यूमेंट्स लगेंगे

इस भर्ती में मुख्य रूप से शैक्षणिक प्रमाण पत्र (Educational Certificate) के अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 12वीं की मार्कशीट होना अनिवार्य है। लोन ऑफिसर्स को बिजनेस के आधार पर ही सैलरी दिया जाएगा। बैंक की तरफ से इंसेंटिव, पेट्रोल और परिवार के लिए बीमा कवरेज की सुविधा दी जाएगी।

यहां के लिए निकाली गई भर्ती

भोपाल, ग्वालियर, सागर, सीहोर, शुजालपुर (शाजापुर), विदिशा, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, इंदौर, देवास, धार, मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, जबलपुर, सतना, शहडोल, सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर और रीवा।  

10 से 13 नवंबर तक होगा इंटरव्यू

योग्यता रखने वाले युवक 10 से 13 नवंबर तक सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक भारत फाइनेंसियल इंक्लूजन लिमिटेड बजाज टावर प्लॉट नंबर 23. दूसरी मंजिल, सुरजीत ऑटो एजेंसी के पास, एचडीएफसी बैंक लाला लाजपत राय कॉलोनी, रायसेन रोड, भोपाल में संपर्क कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए हितेंद्र जैन के मोबाइल नंबर 9154109861 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

मध्य प्रदेश कैंडिडेट्स MP appointment अप्लाई 21 जिलों में नियुक्तियां इंडसइंड बैंक में नियुक्तियां 21 districts Loan Officers IndusInd Bank The Sootr स्टूडेंट्स