मध्यप्रदेश राज्य सहकारी अपेक्स बैंक ने कैडर ऑफिसर समेत 129 पदों पर भर्ती के लिए योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर काम करने के इच्छुक कैंडिडेट 25 फरवरी 2022 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डीटेल:
CEO - 13
मैनेजर - 72
नोडल अधिकारी - 12
असिस्टेंट मैनेजर - 17
डिप्टी GM - 03
AGM - 04
डिप्टी मैनेजर - 08
शैक्षणिक योग्यता: कैंडिडेट्स ने मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/बीटेक/एमसीए की डिग्री ली हो। विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयु सीमा: सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स की आयु 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस: योग्य कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी: सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 53,550-1,30,060 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 1,200 रुपए देना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
ऐसे करें आवेदन: इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://eg.apexbank.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन भरते समय उम्मीदवारों को अपना बायोडाटा, स्कैन की गई तस्वीर, हस्ताक्षर और उनकी पात्रता से संबंधित अन्य दस्तावेज अपलोड करने होंगे।