MP-PEB ने निकाली 3435 पदों पर भर्तियां, जानें कौन और कब तक अप्लाई कर सकते हैं

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
MP-PEB ने निकाली 3435 पदों पर भर्तियां, जानें कौन और कब तक अप्लाई कर सकते हैं

भोपाल. मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( MPPEB ) ने ग्रुप 3 सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन समेत 3 हजार 435 पदों पर वैकेंसी निकाली है। कैंडिडेट्स 9 से 23 अप्रैल 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं।





आयु सीमा





18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों (Reserved Class) को उम्र में 5 साल की छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी।





शैक्षणिक योग्यता





संबंधित इंजीनियरिंग में डिप्लोमा। विस्तृत जानकारी के लिए MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।





फीस





सामान्य/अन्य राज्य के कैंडिडेट्स के लिए 560 रुपए लगेंगे। एससी/ एसटी / ओबीसी के कैंडिडेट्स के लिए 310 रुपए लगेंगे।





इन जगहों पर होगी परीक्षा





भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीधी और रीवा।





ऐसे होगा एग्जाम 





200 मार्क्स की परीक्षा होगी। इसमें 100-100 नंबर के दो सेक्शन होंगे। पहले सेक्शन में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य तार्किक योग्यता, सामान्य विज्ञान, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान से प्रश्न आएंगे। दूसरे सेक्शन में संबंधित विषय आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।



MP मध्य प्रदेश Professional Examination Board Candidates प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड अप्लाई भर्तियां कैंडिडेट्स apply sub Engineer सब इंजीनियर ड्राफ्ट्समैन Recruitment Draftsman