MPPSC PRE EXAM: 25 जुलाई को दो शिफ्ट में परीक्षा, 12 जुलाई से अपलोड होंगे एडिमट कार्ड

author-image
एडिट
New Update
MPPSC PRE EXAM: 25 जुलाई को दो शिफ्ट में परीक्षा, 12 जुलाई से अपलोड होंगे एडिमट कार्ड

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तारीख जारी कर दी है। रविवार 25 जुलाई को संशोधित परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। 12 जुलाई को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर एडिमट कार्ड अपलोड होंगे। सामान्य अध्ययन का पहला पेपर सुबह 10 से 12 बजे तक होगा। सामान्य अभिरूचि परीक्षण का सेंकेंड पेपर दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक होगा।

कोरोना संक्रमितों के लिए अलग व्यवस्था

कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए परीक्षा की अलग व्यवस्था रहेगी। आयोग ने साफ कर दिया है कि यदि परीक्षा में शामिल होने वाला कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा के पहले कोरोना संक्रमित हो जाता है तो उन्हें इसकी जानकारी संभागायुक्त या कलेक्टर कार्यालय के परीक्षा प्रभारी को देनी होगी। हालांकि वे संबंधित केन्द्र अधीक्षक को RT-PCR रिपोर्ट के साथ भी जानकारी दे सकते हैं।

खुशखबरी