MPPSC: डीएसपी पद के लिए निकली भर्तियां, सैलरी होगी 1 लाख से ज्यादा

author-image
एडिट
New Update
MPPSC: डीएसपी पद के लिए निकली भर्तियां, सैलरी होगी 1 लाख से ज्यादा

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गृह विभाग में उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो) और उप पुलिस अधीक्षक (कंप्यूटर) के 15 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदक 5 जुलाई से 4 अगस्त तक इन पदों पर आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी MPSSC की ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।

सैलरी

इन 15 पदों में 13 पद DSP रेडियो के और 2 पद कंप्यूटर के हैं। इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये प्रति माह तक की सैलरी मिलेगी। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। मध्यप्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह फॉर्म 500 रुपये का रहेगा।

क्या है योग्यताएं

रेडियो के लिए अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिकी/टेली कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में स्नातक किया हो या उसके समकक्ष डिग्री हो। कंप्यूटर के लिए अभ्यर्थी ने कंप्यूटर साइंस या प्रौद्योगिकी में स्नातक या एमसीए किया हो। आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 साल तथा अधिकतम 33 साल होनी चाहिए।

नियुक्ति