भोपाल. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी NTA ने नीट यूजी 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। एग्जाम (Exam) में तेलंगाना के मृणल कुट्टेरी, दिल्ली के तन्मय गुप्ता और महाराष्ट्र के कार्तिक जी नायर ने इस परीक्षा में टॉप किया है। इन तीनों के 720 में से बराबर 720 नंबर आए हैं। काउंसलिंग प्रोसेस में इनके बीच टाई ब्रेक फॉर्मूले को इस्तेमाल किया जाएगा। NEET UG 2021 का आयोजन 12 सितंबर को किया गया था। इस साल NEET UG के लिए 16 लाख 14 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 95 प्रतिशत लोगों ने यह परीक्षा (NEET Exam) दी थी।
मेरिट के आधार पर दो काउंसलिंग होगी
देर रात परिणाम एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर अपलोड किया गया। रिजल्ट घोषित होने के बाद कॉलेज की कट-ऑफ लिस्ट भी रिलीज होती है जिसके आधार पर एडमिशन प्रोसेस शुरू होता है। इसके लिए दो तरह से काउंसलिंग की जाती है। एक काउंसलिंग 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के आधार पर होती है। जबकि दूसरी काउंसलिंग राज्य अपने स्तर पर मेरिट लिस्ट के जरिए करते हैं।
रिजल्ट से पहले विवादों में घिरी थी नीट
रिजल्ट से पहले ही नीट 2021 परीक्षा इस बार विवादों में घिर गई थी। बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay Highcourt) ने दो छात्रों के लिए फिर से परीक्षा करवाने का आदेश दिया था। छात्रों का दावा था कि उन्हें गलत प्रश्न- पत्र और उत्तर पत्रक दिए गए थे। हालांकि, एनटीए की अपील पर शीर्ष अदालत ने कहा कि दो उम्मीदवारों के लिए करीब 16 लाख उम्मीदवारों के नतीजे रोके नहीं जा सकते।