राष्ट्रीय फैशन टैक्नालॉजी संस्थान (NIFT) की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद नौकरी पाने का एक शानदार मौका सामने आया है। NIFT के देशभर के कैंपस के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 190 पदों पर भर्ती की जाएगी। 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nift.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। संविदा की अवधि 5 साल होगी। इसे आगे चलकर नियमित भी किया जा सकता है।
वैकेंसी डीटेल
कुल पद -190
अनारक्षित - 77
ओबीसी - 53
एससी - 27
एसटी - 14
ईडब्ल्यूएस - 19
योग्यता: उम्मीदवारों को भर्ती से सम्बन्धित विषय/क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही सम्बन्धित विषय की टीचिंग या इंडस्ट्री का कम से कम 3 साल का अनुभव जरूरी है। हालांकि, पीएचडी किए उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 1 साल का अनुभव मांगा गया है।
आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु 31 जनवरी 2022 को 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट का प्रावधान है।
ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए निफ्ट की ऑफिशियल वेबसाइट- nift.ac.in पर जाएं। होम पेज पर Careers का ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
सैलरी: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी देशभर में अपने 17 कैंपस के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती कर रहा है। सिलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को हर महीने 56,100 रुपए सैलरी मिलेगी।