NEET UG 2022: NTA ने जारी किए दिशा निर्देश, 17 जुलाई 2022 को होगी परीक्षा, करीब डेढ़ लाख सीटों पर 18 लाख कैंडिडेट्स

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
NEET UG 2022: NTA ने जारी किए दिशा निर्देश, 17 जुलाई 2022 को होगी परीक्षा, करीब डेढ़ लाख सीटों पर 18 लाख कैंडिडेट्स

DELHI. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- अंडर ग्रेजुएट (NEET UG 2022) 17 जुलाई, रविवार की दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे के बीच आयोजित किया है।



यह परीक्षा ऑफनाइन होगी। परीक्षा एमबीबीएस (MBBS), बीडीएस (BDS), बीएचएमएस (BHMS), बीवायएमएस (BYMS), बीयूएमएस (BUMS), बीवीएससी (BVSC) और बीएससी नर्सिंग कॉलेज (BSC Nursing college) के कोर्स की करीब 1 लाख 40 हजार सीटों के लिए होगी। इन सीटों के लिए लगभग 18 लाख कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है।

 

इंस्ट्रक्शंस जो हैं जरूरी



-OMR Sheet पर अपना रोल नंबर (Roll number), पेपर कोड (Paper code), क्वेश्चन पेपर बुकलेट नंबर (Question paper booklet number) और पर्सनल इंफॉर्मेशन (Personal information) ध्यान से भरें।

-OMR Sheet में ओवल भरते समय बॉल पेन का यूज ही करें और ओवल को ध्यानपूर्वक भरें।

-ओवल को काटें नहीं और न ही ओवर राइटिंग करें।

-किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर एग्जामिनर को तुरंत सूचना दें। 

-परीक्षा के दौरान किसी अन्य विद्यार्थी से डिस्कशन न करें। 

-परीक्षा खत्म होने के बाद भी अलग-अलग बाहर आएं तथा आपस में एक साथ चर्चा न करें।



किसी भी तरह के गैजेट वर्जित



-परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जैसे कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस ले जाना माना है। 

-कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड, पोस्टकार्ड साइज फोटो हेतु निर्धारित परफोर्मा और ओरिजनल आईडी कार्ड के अलावा कोई कागज नहीं ले जा सकते। 

-एग्जाम सेंटर का रिपोर्टिंग टाइम 11 बजे है।

-एग्जाम सेंटर पर प्रवेश 11 बजे से शुरू होगा और 1.30 बजे तक चलेगा। 

-सभी कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड पर अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम दिया जाएगा। स्टूडेंट्स इसी रिपोर्टिंग टाइम के मुताबिक एग्जाम सेंटर पहुंचें।



रेप्यूटेड मेडिकल कॉलेजों 



प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज जैसे एम्स व जिपमैर में प्रवेश भी इसी परीक्षा के जरिए होंगे। इस साल एनटीए (NTA) ने गाइडलाइन्स जारी की हैं। जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक NEET UG परीक्षा मेन ओएमआर शीट (Main OMR Sheet) व ओएमआर शीट की ऑफिस कॉपी दोनों ही इनविजिलेटर (Invigilator) को परीक्षा समाप्त होने के बाद जमा करानी होगी। ये मेन ओएमआर शीट के साथ एनक्लोज (enclose) होती है। एग्जाम खत्म होने के बाद कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड व पोस्टकार्ड साइज फोटो वाला पर्फोर्मा (performa) भी एग्जामिनर को देना होगा। 



NEET UG 2022: कोविड से जुड़ी वॉर्निंग



-कोरोना से जुड़ी सभी गाइडलाइंस को फॉलो करें।

-एग्जाम सेंटर में टच फ्री सैनेटाइजिंग मशीन से अपने हाथ सैनेटाइज करें। 

-सेंटर में नया मास्क दिया जाएगा। हालांकि, कै्डिडेट्स को खुद का मास्क लगाकर सेंटर में प्रवेश लेना होगा।

-इसके अलावा स्टूडेंट्स अपने साथ 50 ml सैनेटाइजर और पीने के पानी की ट्रांस्पेरेंट बॉटल ला सकते हैं।


MBBS एमबीबीएस exam Doctor डॉक्टर NEET UG Under graduate medicine NTA BDS BHMS BYMS Nursing अंडर ग्रेजुएट मैडिसिन एग्जाम एनटीए बीडीएस बीएचएमएस