JEE MAIN RESULT: 44 स्टूडेंट्स को 100 परर्सेंटाइल, टॉप 18 में आंध्रप्रदेश के चार

author-image
एडिट
New Update
JEE MAIN RESULT: 44 स्टूडेंट्स को 100 परर्सेंटाइल, टॉप 18 में आंध्रप्रदेश के चार

दिल्ली. मंगलवार देर रात जेईई मेन (JEE MAIN) का रिजल्ट घोषित किया गया। देशभर के 44 स्टूडेंट्स (Students) ने 100 फीसदी अंक प्राप्त किए । वहीं 18 स्टूडेंट्स ने शीर्ष रैंक हासिल किया । NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने रिजल्ट की घोषणा की। इनमें सबसे ज्यादा छात्र आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) से हैं।

आंध्रप्रदेश के चार छात्र टॉप 18 में

दरअसल, 18 छात्रों में 4 आंध्रप्रदेश, तीन राजस्थान (Rajasthan), दिल्ली (delhi), यूपी (uttarpradesh)और तेलंगाना से दो बिहार(bihar), कर्नाटक (karnataka) पंजाब (punjab), चंडीगढ़ से हैं। वहीं महाराष्ट्र  से एक शामिल है।जेईई मेन के स्कोर आधिकारिक वेबसाइट (official website) – jeemain.nta.nic.in पर देखे जा सकते है। इस साल 9.34 लाख बच्चों ने एग्जाम (exam) दिया था। एनटीए 13 भाषाओं (languages) में  परीक्षा लेता है।

चार बार ज्वाइंट एग्जाम हुए थे

इस साल जेईई की ज्वाइंट एग्जाम (joint exam) चार बार आयोजित किए गए थे ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र इस परीक्षा (exam) में शामिल हो सके। बाकी बच्चें अपना स्कोर (score) सुधार सके। पहला चरण फरवरी (feburary) और दूसरा मार्च (march)में हुआ था। कोरोना (corona virus) के बढ़ते केस की वजह से तीसरा चरण देरी से लिया गया था। तीसरा चरण 20-25 जुलाई के बीच में हुआ था। जबकि चौथा चरण 26 अगस्त से दो सितंबर के बीच हुआ था।

The Sootr आंध्र प्रदेश NTA JEE Mains PERCENTILE 44 STUDENTS GOT100percentile 18 students topper adhrapradesh 18 स्टूडेंट्स