New Update
/sootr/media/post_banners/e90ec17ccb305e35e880bf3ff08bbb1dc3f39deefa60e8894b5df6c78566cc6f.png)
हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप का फॉर्म नहीं भर पाने वाले छात्र निराश न हों। अब सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप के लिए जो छात्र आवेदन करने से चूक गए थे वो 31 दिसंबर तक फॉर्म भर सकेंगे। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल scholarships.gov.in एवं www.mpbse.nic.in पर पूरी जानकारी उपलब्ध है।
10 से 20 हजार रुपए मिलते हैं
कॉलेज और यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स इस हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते थे। वर्ष 2021-22 के लिए स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन हैं। स्कॉलरशिप के तहत छात्रों के 10 हजार से लेकर 20 हजार रुपए मिलते हैं। नेशनल स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर राज्यों की लिस्ट देख सकते हैं।
ये कर सकते हैं आवेदन
- स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए जारी नोटिस के अनुसार, जो स्टूडेंट्स 12वीं कक्षा में संबंधित स्ट्रीम में 80% मार्क्स के साथ पास हैं। वे आवेदन करने के पात्र हैं।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube