बैतूल में नवोदय एंट्रेंस 30 अप्रैल को, बच्चों को ये डॉक्युमेंट्स लाने की ताकीद

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
बैतूल में नवोदय एंट्रेंस 30 अप्रैल को, बच्चों को ये डॉक्युमेंट्स लाने की ताकीद

Betul. यहां जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक जिले के 10 ब्लाकों में होगी। इसके लिए 45 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।





बच्चों को निर्देश





परीक्षार्थियों/अभिभावकों को बताया गया है कि इस बार एडमिशन कार्ड पर स्कूल हेडमास्टर के साइन-सील लगी होनी चाहिए। इसके साथ ही परीक्षा देने जाएं। एडमिशन कार्ड को स्कूल में निरीक्षक की जांच के बाद एग्जाम सेंटर में ही जमा कर लिया जाएगा।





परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे एग्जाम सेंटर पर समय से पहले पहुंचें, ताकि अनावश्यक भाग दौड़ से बच सकें। अन्य जानकारी के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की हेल्पडेस्क मो. नं. 7999354454 / 7974778424 पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।



MP मध्य प्रदेश Betul बैतूल parents स्टूडेंट्स students पेरेंट्स Navodaya Entrance Exam Exam Centre नवोदय प्रवेश परीक्षा एग्जाम सेंटर