बदलाव: प्राइवेट स्टूडेंट्स को भी मिलेगा शासकीय कॉलेजों के बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश

author-image
एडिट
New Update
बदलाव: प्राइवेट स्टूडेंट्स को भी मिलेगा शासकीय कॉलेजों के बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश

भोपाल. राज्य शिक्षा केन्द्र स्कूल शिक्षा विभाग ने बीएड (B.ed) के एडमिशन की व्यवस्थाओं में बदलाव किया है। प्रदेश के सात बीएड कॉलेज और 02 ट्रेनिंग (training) इंस्टीट्यूट में बीएड (b.ed) पाठ्यक्रम में ऑनलाइन प्रवेश (online admission) 16 अगस्त 2021 से शुरू किए जा रहे हैं। इस वर्ष से प्राइवेट विद्यार्थी भी इन शासकीय संस्थाओं से बीएड कर सकेंगे।

पहले विभागीय शिक्षकों के लिए आरक्षित थी सीट्स

इससे पहले इन संस्थानों की सभी सीट्स विभागीय शिक्षकों के लिए आरक्षित थी। लेकिन अब इच्छुक विभागीय और गैर-विभागीय अभ्यर्थी एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर प्रवेश हेतु पंजीयन कर सकते हैं। इस संबंध में संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने समस्त अध्यापक शिक्षा महाविद्यालयों (b.ed collage) एवं प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थानों के प्राचार्यो को निर्देश पत्र जारी करते हुए प्रवेश प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करने हेतु लेख किया है। 

यह रहेगा एडमिशन के लिए शेड्यूल

1. प्रथम चरण में आवेदकों द्वारा ऑनलाइन पंजीयन और संस्थाओं का चयन 16 से 22 अगस्त तक किया जाएगा। 
2. मेरिट के आधार पर प्रथम चरण का सीट आवंटन 25 अगस्त को होगा।    
3. सीट आवंटन के आधार पर संस्थान में प्रवेश 25 से 31 अगस्त तक किया जाएगा। 
4. प्रथम चरण के बाद रिक्त सीटों की उपलब्धता का 1 सितंबर को प्रकाशन होगा। 
5. द्वितीय चरण में आवेदकों द्वारा ऑनलाइन पंजीयन एवं संस्थाओं का चयन 2 से 6 सितंबर तक किया जाएगा। 
6. मेरिट के आधार पर द्वितीय चरण का सीट आवंटन 8 सितंबर को होगा। 
7. द्वितीय चरण में सीट आवंटन के आधार पर संस्थान में प्रवेश 8 से 13 सितंबर तक होगा। 

भोपाल The Sootr b.ed B.ED course admission govt collage admission बीएड कॉलेज एडमिशन सरकारी कॉलेजों में एडमिशन मध्यप्रदेश के सरकारी कॉलेज