/sootr/media/post_banners/8b3a380e816c93f96925b13b6fca11462be4e85e34fda8482795ec3b6042363d.png)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है। अपने विभिन्न शाखाओं में जूनियर अस्सिस्टेंट की भर्ती के लिए एसबीआई क्लर्क प्री की परीक्षाएं 13 जुलाई को आयोजित की जाएंगी। इसके लिए आज एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एसबीआई पद के लिए आवेदन करने के लिए उमीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स 2021 की परीक्षा 13 जुलाई को तय किए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को अपना एक आईडी प्रूफ और उसकी कॉपी लेकर जाना अनिवार्य होगा।
मेन्स 31 जुलाई को
एसबीआई प्री के नतीजे जुलाई में जारी किए जाएंगे। सबीआई क्लर्क की भर्ती के लिए 13 जुलाई को प्रीलिम्स की परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों ही इसके बाद मेन्स एग्जाम में शामिल हो पाएंगे। वहीं एसबीआई क्लर्क मेन्स 2021 परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई को तय किया गया है।