गेट 2022 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। GATE परीक्षा टालने की याचिका पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। यानी कि अब तय समय 5 फरवरी से ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। कोरोना की तीसरी लहर के चलते परीक्षा को टालने की मांग की गई थी।
कोर्ट ने इसलिए याचिका की खारिज: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परीक्षा से 48 घंटा पहले इसे टालने का आदेश भ्रम और समस्या पैदा करेगा। देशभर में 200 से अधिक केंद्रों पर 9 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। याचिका में कहा गया था कि अगर परीक्षा की तारीख को स्थगित नहीं किया गया तो GATE 2022 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के संक्रमित होने का और इफेक्शन के फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। साथ ही लोगों के परिवार भी संक्रमित हो सकते हैं।
5 फरवरी से होगी परीक्षा: गेट 2022 का आयोजन फरवरी महीने में 5, 6, 12 और 13 तारीख को किया जाना प्रस्तावित है। इस साल गेट परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी (आईआईटी) खड़गपुर कर रहा है। लंबे समय से छात्र इस परीक्षा को टालने की मांग कर रहे हैं। परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाना हैं। करीब 23 हजार छात्रों ने इसके लिए याचिका पर हस्ताक्षर भी किए हैं।
प्रवेश पत्र हो चुके हैं जारी: आईआईटी खड़गपुर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर गेट 2022 का प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया है। छात्र अपने पंजीयन क्रमांक और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर के प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।