कोरोना का स्कूलों पर असर: MP में पिछले साल की तुलना में सात लाख कम एडमिशन

author-image
एडिट
New Update
कोरोना का स्कूलों पर असर: MP में पिछले साल की तुलना में सात लाख कम एडमिशन

भोपाल. मध्यप्रदेश के स्कूलों में बच्चों के एडमिशन में कमी आई है। पिछले साल यानी 2020 में प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों (School) में एक करोड़ 37 लाख छात्रों ने एडमिशन लिया था। जो 2021 में घटकर एक करोड़ 30 लाख हो गया। यानी एक साल के अंदर 7 लाख बच्चों के एडमिशन कम हुए हैं। प्रदेश के मंदसौर (mandsaur) में सबसे कम और छतरपुर (chhatarpur) में सबसे अधिक बच्चों का दाखिला (school admission) हुआ है।

आर्थिक तंगी के कारण सरकारी स्कूलों में एडमिशन

एजुकेशन एक्सपर्ट के मुताबिक कोरोना (corona) महामारी के कारण लोग आर्थिक तंगी का शिकार है। इस कारण उन्होंने बच्चों के एडमिशन में कम रूझान दिखाया है। इसके अलावा प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन कम हुए है। क्योंकि पेरेंट्स महंगी फीस (school fees) चुकाने में सक्षम नहीं है। कोरोना महामारी के बाद पेरेंट्स ने अपने बच्चों का एडमिशन सरकारी स्कूलों (govt school) में ज्यादा कराया है। 

Collage Admission private school admission school student corona effect on school rearsch mp schools rti admision govt report on mp education school fess स्कूलों में एडमिशन कोरोना का शिक्षा पर असर बच्चों का दाखिला