मुरैना. यहां पुलिस भर्ती में धांधली के आरोपों को लेकर स्टूडेंट्स में आक्रोश है। स्टूडेंट्स ने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra singh tomar) का गेस्ट हाउस पर घेराव किया। स्टूडेंट्स की शिकायत है कि मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा (Police recruitment exam) में धांधली हुई है। जिनके कम नंबर थे, उन्हें पास कर दिया गया। जबकि जिनके नंबर ज्यादा थे उन्हें लिस्ट से बाहर कर दिया गया। गुस्साए स्टूडेंट्स ने ज्ञापन सौंपकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मामला 27 मार्च का है।
दूसरा व्यापमं बताया: छात्रों ने मंत्री तोमर से कहा कि यह व्यापमं घोटाले (Vyapam scam) जैसी परीक्षा है। जैसे व्यापमं में कम या खाली कॉपी छोड़ने वालों को पास कर दिया गया था। इसी तरह से इस परीक्षा में भी छात्र-छात्राओं के साथ अन्याय हुआ है। स्टूडेंट्स ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि इतने दिनों बाद पुलिस भर्ती निकली थी, उसमें भी धांधली हो गई। वहीं, तोमर ने छात्राओं को इस परीक्षा की जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि वे राज्य सरकार से कहकर इस परीक्षा की जांच कराएंगे। अगर ऐसा हुआ है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लड़कों का कम नंबर पर सिलेक्शन: भूपेंद्र सिंह तोमर जिले में युवक-युवतियों को पुलिस भर्ती की तैयारी करवाते हैं। भूपेंद्र ने बताया कि जिले में 100 से ज्यादा लड़कियों ने पुलिस भर्ती परीक्षा दी, जिसमें सभी को फेल कर दिया गया है। 150 लड़कों में से करीब 90 पास हुए हैं। धांधली यह है कि कई लड़कियों के नंबर 70 से 73 तक आए हैं, तब भी वह फेल हैं। 62 से 65 नंबर लाने वाले कई युवक परीक्षा में पास कर भर्ती के लिए पात्र बताए गए हैं।