भिंड. द सूत्र की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने परीक्षा केंद्र में 8:45 तक प्रवेश के आदेश में बदलाव किया है। अब स्टूडेंट्स सुबह 9:45 तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे। एमपी बोर्ड की परीक्षाएं सुबह 10:00 बजे से शुरू होना तय है। बता दें कि 8:45 के नियम के चलते एक सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित हो चुके हैं। आज इंटरमीडिएट की परीक्षा में 8:45 के बाद पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को एक्सीलेंसी हाईस्कूल क्रमांक 1 भिंड में प्रवेश नहीं दिया गया था। जिसकी वजह से 2 दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा से वंचित हो गए थे। इसके बाद नाराज स्टूडेंट्स ने स्कूल के बाहर सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। द सूत्र ने प्रमुखता से इस खबर को दिखाया था। जिसके बाद 21 फरवरी शाम को विभाग ने नया आदेश जारी किया है।
ये है पूरा मामला: एग्जाम सेंटर पर तय समय पर पहुंचने के लिए बाकायदा ताकीद दी जाती है, देर होने पर जिम्मेदारी छात्रों की ही मानी जाती है। भिंड के एक्सीलेंस हायर सेकंडरी स्कूल एग्जाम सेंटर पर 5 मिनट लेट होने पर गेट लॉक कर दिया गया। इसके चलते स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कैंडिडेट्स में नई नवेली दुल्हन भी बारहवीं का फिजिक्स का पेपर देने आई थी। वह भी लेट हो गई। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के आदेशानुसार 8.45 बजे गेट बंद कर दिया गया। इसके बाद बाहर रह गए परीक्षार्थी विरोध में सड़क पर बैठ गए। वहीं, दुल्हन को भी अपने पति के साथ एग्जाम सेंटर के बाहर बैठना पड़ा। दरअसल, पूजा की शादी 18 फरवरी को हुई थी। ससुरालवालों ने सात फेरे के बाद विदाई को रोक दिया था। पहले हिंदी का पेपर दिलवाया, फिर विदाई की। 21 फरवरी को बारहवीं का पेपर था। पूजा अपने पति गुन्नू शर्मा के साथ पेपर देने आई थी। उसे भी अन्य परीक्षार्थियों की तरह एग्जाम सेंटर के बाहर बैठना पड़ा।
पढ़िए पूरी स्टोरी.....भिंड में परीक्षा में लेट हुए तो गेट लगाया, एक दुल्हन समेत छात्र बाहर, प्रोटेस्ट