MP BOARD के 10वीं, 12वीं के बच्चों का इंतजार हुआ खत्म जल्द आ रहा रिजल्ट

author-image
Anjali Singh
एडिट
New Update
MP BOARD के 10वीं, 12वीं के बच्चों का इंतजार हुआ खत्म जल्द आ रहा रिजल्ट

Bhopal. मध्यप्रदेश में 10वीं-12वीं के बच्चे रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया। एमपी बोर्ड की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है और 10वीं-12वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल को दोपहर 01:00 बजे घोषित किया जाएगा। इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जानकारी दी। उन्होंने आदेश जारी करते हुए परिणाम आने के तारीख और सूचना के साथ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट सहित सात अन्य वेबसाइट जारी की है जिसपर जाकर विद्यार्थी अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकता है।





इन वेबसाइट पर देख सकते है रिजल्ट



M.P. Board - www.mpresults.nic.in



M.P. Board -  https://mpbse.mponline.gov.in



M.P. Board - www.mpbse.nic.in





MOBILE APPS पर भी देख सकते है रिजल्ट



Google Play Store पर MPBSE MOBILE App या MP Mobile App Download करें और Know Your Result का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक (Roll Number) तथा आवेदन क्रमांक प्रविष्ट (submit ) कर अपना रिजल्ट देख सकते है।





10वीं-12वीं के रिजल्ट की तारीखों का हुआ ऐलान।





18 लाख छात्रों के भविष्य का फैसला



10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च को आयोजित की गई थी और 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 10 मार्च तक कराई गई थी। एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 18 लाख छात्र शामिल हुए थे। 2022 की परीक्षा के दौरान बोर्ड ने मार्किंग स्कीम में भी बदलाव किया था। रिवाइज्ड मार्किंग स्कीम के अनुसार छात्रों को 80 अंक थ्योरी के लिए दिए जाएंगे और बाकी 20 अंक इंटरनल असेसमेंट के मिलेंगे। वहीं प्रैक्टिक्ल परीक्षाओं में अंको का निर्धारण 70 और 30 के अनुसार किया गया था यानी थ्योरी के लिए 70 और 30 अंक प्रैक्टिकल के लिए निर्धारित किया गया था।





इस बार टॉपर्स की लिस्ट भी होगी जारी



बोर्ड इस बार 10वीं-12वीं के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा। पिछले दो साल से टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं की जा रही थी। कोरोना वायरस के चलते स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा दिए पास किया गया था। इस वजह से टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं की गई थी। कोरोना के बीच एमपी बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की गई थी। अब स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है, अब 29 अप्रैल को एमपी बोर्ड के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।


mp board result एमपी बोर्ड रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा मंडल स्टूडेंट्स students 10th result 12th result 10वीं रिजल्ट 12वीं रिजल्ट result date रिजल्ट की तारीख तारीखों का ऐलान