सरकारी नौकरी: फरवरी से जुलाई के बीच होंगे शिक्षक भर्ती समेत 16 बड़े एग्जाम

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
सरकारी नौकरी: फरवरी से जुलाई के बीच होंगे शिक्षक भर्ती समेत 16 बड़े एग्जाम

भोपाल. प्रदेश में लंबे समय से नौकरी (Jobs) के लिए प्रयास कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। प्राथमिक शिक्षक पा़त्रता भर्ती परीक्षा 2020, ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा समेत करीब 16 परीक्षाएं (16 govt job exam) इस बार फरवरी से लेकर जुलाई महीने के बीच आयोजित होंगी। इन परीक्षाओं में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 (Primary Teacher Eligibility Test-2020), 5 मार्च से शुरू होगी। करीब पांच हजार पदों के लिए इसकी आवेदन प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। इस एग्जाम के लिए 6 लाख 57 हजार लोगों ने पहले आवेदन दिया था। फिर इसमें 2 लाख 80 आवेदन और शामिल किए गए। इस तरह करीब 9 लाख 37 हजार उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे।  



अप्रैल में ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा: ग्रुप 2, सब ग्रुप 1 के लिए ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी भर्ती (Rural Horticulture Development Officer Recruitment) परीक्षा अप्रैल में होगी। ग्रुप 2 सब- ग्रुप 1 रूरल गार्डन डेवलपमेंट का एग्जाम भी अप्रैल में होगा। ग्रुप फॉर असिस्टेंट ग्रेड 3 स्टेनो टाइपिस्ट स्टेनोग्राफर डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए भर्ती परीक्षा भी अप्रैल में होगी। इसके अलावा इसी महीने ग्रुप 3 के लिए इंजीनियर भर्ती परीक्षा भी होगी।



10 अप्रैल को एनडीए और एनए परीक्षा (1), 2022: यूपीएससी (यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन) की परीक्षाओं का सिलसिला फरवरी से शुरू होगा। इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा एवं संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा 20 फरवरी को होगी, जबकि सब सीआईएसएफ एसी (ईएक्सई) एलडीसीई-2022 इस बार 13 मार्च को होगी। एनडीए और एनए परीक्षा (1), 2022 परीक्षा 10 अप्रैल को होगी। सीडीएस परीक्षा (1)-2022 भी 10 अप्रैल को होगी। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसी) परीक्षा- 2022 का नोटिफिकेशन 20 अप्रैल को जारी होगा।



5 जून को सिविल सेवा व भारतीय वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा: सिविल सेवा (civil services exam) व भारतीय वन सेवा की प्रारंभिक (प्री) परीक्षा का नोटिफिकेशन 2 फरवरी को आएगा। 5 जून को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा-2022 इस बार 26 जून को होगी। संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा-2022 का नोटिफिकेशन 6 अप्रैल को जारी होगा। 26 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे। 17 जुलाई को परीक्षा होगी।


sarkari naukari सरकारी नौकरी Primary Teacher Eligibility Test-2020 job जॉब govt job govt job in mp govt job exam govt job vacancy Rural Horticulture Development Officer Recruitment 16 big exams exam in 2022