JOB: 10वीं पास वालों के लिए रक्षा मंत्रालय में निकली वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलेरी

author-image
एडिट
New Update
JOB: 10वीं पास वालों के लिए रक्षा मंत्रालय में निकली वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलेरी

सरकारी नौकरी कर देश सेवा करने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय सेना के ट्रांजिट कैंप ने ग्रुप सी सिविलियन कैटेगरी में 41 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें MTS (सफाईवाला), वाशरमैन, वेटर, मसालची, कुक, हाउस कीपर और बारबर के पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए दसवीं पास अभ्यर्थी 29 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के साथ स्किल टेस्ट और प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।



वैकेंसी डीटेल

सफाईवाला- 10

वाशरमैन- 3

मेस वेटर- 6

मसालची- 2

कुक- 16

हाउसकीपर- 2

बारबर- 2

सैलरी



शैक्षिक योग्यता

सफाईवाला- 10वीं पास होना चाहिए।

वाशरमैन- 10वीं पास होने के साथ मिलिट्री और सिविलियन कपड़े धुलना आना चाहिए।

मेस वेटर- 10वीं पास होने के साथ मसालची की ड्यूटी करने में सक्षम।

कुक- 10वीं पास होने के साथ इंडियन कुकिंग की जानकारी होनी चाहिए।

हाउस कीपर- 10वीं पास होना चाहिए।

बारबर- 10वीं पास होने के साथ बारबर के कार्य में दक्ष होना चाहिए।



भर्ती के लिए उम्र सीमा

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।



ऐसे करें आवेदन

मूवमेंट कंट्रोल ग्रुप, C/O 99 एपीओ की अधिसूचना के अनुसार आवेदन ऑफलाइन करना है। अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म के साथ ही आवश्यक दस्तावेजों के साथ ग्रुप कमांडर, हेड क्वार्टर 22 मूवमेंट कंट्रोल ग्रुप, पिन-900328, C/O 99 एपीओ पते पर भेजना होगा।



सैलेरी 

चयनित होने पर उम्मीदवारों को हर महीने ग्रेड पे- 1800 रुपए के अनुसार 20200 रुपए सैलरी मिलेगी।

 


सरकारी नौकरी government job Jobs कुक Defence Ministry Group C ग्रुप सी Transit Camp Civilian Recruitment 2022 ट्रांजिट कैंप सिविलियन कैटेगरी वाशरमैन वेटर मसालची हाउस कीपर बारबर