उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 74 हजार सरकारी नौकरी की भर्ती का ऐलान किया है। योगी ने भर्ती निकायों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर खाली पदों पर भर्ती के निर्देश दिए है। भर्तियां अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC), यूपी उच्च शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) के खाली पदों पर की जाएगी।
उत्तरप्रदेश में 74 हजार खाली पद
उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के 30 हजार पद, यूपी उच्च शिक्षा सेवा आयोग के तहत 17 हजार, यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के 27 हजार पद खाली है। इन्हें भर्ती प्रक्रिया के आधार पर भरा जाएगा। योगी ने बैठक में निर्देश दिए है कि एंट्रेंस एग्जाम की व्यवस्था उम्मीदवारों के नजदीकी सेंटर पर की जाएगी। खराब प्रतिष्ठा वाले स्कूलों में सेंटर न बनाए जाए।