एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट घोषित, इस लिंक से करें चेक

भारतीय वायु सेना की तरफ से एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट ( AFCAT-2 ) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। 

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
AFCAT 2 Exam 2024
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 भारतीय वायु सेना ( IAF ) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 का रिजल्ट रिलीज कर दिया है। जिन भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.afcat.cdac.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। 

कब हुई थी परीक्षा

जानकारी के मुताबिक AFCAT-2 परीक्षा का आयोजन भारतीय वायु सेना ने 9, 10 और 11 अगस्त 2024 को किया था। आपको बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से ग्राउंड ड्यूटी ( तकनीकी और गैर-तकनीकी ) और फ्लाइंग शाखाओं में राजपत्रित अधिकारी के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।  

दो पालियों में हुई थी परीक्षा 

बता दें कि परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया था। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रखी गई थी और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक थी। इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। 

ऐसे करें चेक 

  • सबसे पहले AFCAT की आधिकारिक वेबसाइट www.afcat.cdac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर आपको “लॉगिन” का विकल्प मिलेगा।  इस पर क्लिक करें। 
  • अब आपको अपने पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करने होंगे, जो आपने AFCAT परीक्षा के लिए आवेदन करते समय उपयोग किए थे। 
  • लॉगिन करने के बाद, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।  यहां से आप अपना AFCAT 2 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

साक्षात्कार के लिए करें तैयारी 

AFCAT-2 2024 परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद, वे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा उत्तीर्ण  (  pass ) करेंगे, उन्हें अगला चरण यानी एयर फोर्स सलेक्शन बोर्ड ( AFSB ) साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।  AFSB साक्षात्कार के बाद ही अंतिम चयन किया जाएगा। यह प्रक्रिया ग्राउंड ड्यूटी ( गैर-तकनीकी और तकनीकी ) और फ्लाइंग शाखाओं के लिए लागू होती है।  साक्षात्कार के दौरान उम्मीदवारों की मानसिक और शारीरिक क्षमता की जांच की जाएगी।  

thesootr links

education भारतीय वायु सेना IAF Air Force Common Admission Test एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट AFCAT 2 Exam Result 2024 AFCAT 2 Exam 2024