MP में नौकरी: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका, 68 पदों के लिए निकली वैकेंसी

author-image
एडिट
New Update
MP में नौकरी: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका, 68 पदों के लिए निकली वैकेंसी

भोपाल. असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पद पर नौकरी (Job) की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है। दरअसल मध्यप्रदेश के शहडोल की पंडित एसएन शुक्ला यूनिवर्सिटी (SN Shukla University) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए भर्ती (Vacancy) निकाली है। 68 पदों के लिए आवेदन की प्रोसेस शुरू हो गई है, उम्मीदवार 10 दिसंबर से पहले यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करना है आवेदन

आवेदक को डिमांड ड्राफ्ट के साथ 10 दिसंबर 2021 तक आवेदन यूनिवर्सिटी भेजना होगा। सामान्य और पिछड़ा वर्ग (OBC) अभ्यर्थी को 2000 रुपए और SC-ST अभ्यर्थी को 1000 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट “रजिस्ट्रार, पंडित एसएन शुक्ला यूनिवर्सिटी शहडोल” के नाम बनवाना होगा। इसके बाद आवेदन रजिस्ट्रार, पंडित एसएन शुक्ला यूनिवर्सिटी शहडोल के पते पर भेजना होगा। अधिक जानकारी www.ptsnsusinverstiry.ac.in  से ली जा सकती है।

कुल 68 पदों पर भर्ती निकली

बायोटेक्नोलॉजी - 2
बॉटनी - 4
केमिस्ट्री - 8
कॉमर्स - 4
कम्प्यूटर साइंस - 4
अर्थशास्त्र (इकोनॉमी)- 4
इलेक्ट्रॉनिक्स - 2
फिशरीस - 2 
अंग्रेजी - 4
जियोग्राफी - 4
हिंदी - 4
इतिहास - 4
मैथेमेटिक्स - 4
फिजिक्स - 4
पॉलिटिकल साइंस-  4
संस्कृत - 2
समाजशास्त्र - 4
जूलॉजी - 4  

Madhya Pradesh Job mp government job asistance professor shadol university