theSootrLogo
theSootrLogo
MP Board Results LIVE MP में 10th-12th नतीजे: गर्ल्स ने बाजी मारी, 10th में इंदौर के मृदुल, 12वींं में मैथ्स ग्रुप में नर्मदापुरम के नारायण शर्मा टॉपर
undefined
Sootr
5/25/23, 1:30 AM (अपडेटेड 5/25/23, 4:21 PM)

फाइल फोटो।

BHOPAL. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10वीं-12वीं के बोर्ड का परीक्षा परिणाम 25 मई को जारी कर दिया। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने रिजल्ट जारी किया।। इस साल 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। कक्षा 10वीं, 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम आप एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic पर देख सकते हैं। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट अपने रोल नंबर की सहायता से अपना परिणाम चैक कर सकेंगे। एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं का रिजल्ट पहले ही जारी किया जा चुका है।


2023 में ऐसा रहा रिजल्ट



  • दसवीं और बारहवीं दोनों में छात्राओं ने बाजी मारी।

  • पिछले साल के मुकाबले 10वीं का रिजल्ट बेहतर रहा, लेकिन 12वीं का रिजल्ट थोड़ा गिरा।

  • 10th में 60.26% छात्र तो 66.47% छात्राएं पास हुईं। 10वीं में कुल 63.29% स्टूडेंट्स पास हुए।

  • 12th में 52% छात्र तो 58.75% छात्राएं पास हुईं। 12वीं में कुल 55.28% पास हुए।

  • 12वीं रिजल्ट कम आने के पीछे मंत्री इंदर सिंह परमार ने कोरोना का हवाला दिया।


10वीं ये रहे टॉप 3



  • 1. मृदुल पाल- इंदौर- 494/500

  • 2. प्राची गढ़वाल (इंदौर)/कीर्तिप्रभा मिश्रा (सीधी)/स्नेहा लोधी (नरसिंहपुर)- 493/500

  • 3. अनुभव गुप्ता (उमरिया)/अभिषेक परमार (शाजापुर)/उन्नति अग्रवाल (टीकमगढ़)/आस्था सिंह राजपूत (बड़ा मल्हरा, छतरपुर)/ राधा साहू (डबरा)/सुदीक्षा कटारे (ग्वालियर)/ प्रिया ठाकरे (बालाघाट)- 492/500


12वीं सब्जेक्टवाइज टॉपर



  • मैथ्स-साइंस- नारायण शर्मा (होशंगाबाद)

  • ऑर्ट्स- मौली नेमा (छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा)

  • कॉमर्स- प्रिंसी खेमासारा (खाचरोद), अनी जैन (खंडवा), यशवर्धन सिंह मरावी, अनामिका ओझा (भोपाल) और दिव्यांशी जैन (नैनपुर, मंडला)।

  • एग्रीकल्चर- अनुज ठाकुर (होशंगाबाद) 

  • होमसाइंस- कंचन (कन्नौद, देवास)

  • बायोलॉजी- विकास द्विवेदी (छतरपुर)


मार्च में हुए थे एग्जाम


1 मार्च से 5 अप्रैल के बीच कुल 25 दिन में हुई बोर्ड परीक्षाओं के बाद 19 मार्च से मूल्यांकन शुरू हुआ था। 10वीं की परीक्षा 1 से 27 मार्च के बीच 9 दिन चलीं। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 5 अप्रैल के बीच 16 दिन चलीं। 2022-23 की बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं के 9.66 लाख और 12वीं के 8.57 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 1 करोड़ से ज्यादा कॉपियां जांचने का काम प्रदेशभर के 52 सेंटर्स पर किया गया, जहां 35 हजार से भी ज्यादा टीचर्स ने 60 दिनों में मूल्यांकन का काम पूरा किया। 10वीं की 57.04 लाख और 12वीं की 42.99 लाख कॉपियां चैक की गईं। रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, जन्म तिथि आदि डिटेल की आवश्यकता होगी।


पास होने के लिए लाने होंगे इतने अंक


एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 और एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 का इंतजार कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं को पास होने के लिए हर विषय में 33 फीसदी अंक लाने होंगे। इससे कम मार्क्स लाने वाले छात्रों को फेल माना जाएगा।


ये भी पढ़ें...


नक्षत्रों की चाल से प्रभावित होंगी सभी राशियां, जानिए किन राशियों पर गणपति की रहेगी विशेष कृपा, किसे होगा धन लाभ


ये रहा पिछले साल का रिजल्ट


एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में पिछले साल छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया था। साल 2022 में लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 75.64% रहा था। जबकि पिछले साल सिर्फ 69.94% छात्र ही पास हुए हैं। बोर्ड एग्जाम के अंक से नाखुश छात्र स्क्रूटनी के लिए भी आवेदन कर सकेंगे।


इन वेबसाइट पर रिजल्ट होगा जारी



  • www.mpbse.nic.in

  • www.mpresults.nic.in

  • https://mpbse.mponline.gov.in


मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?


मोबाइल पर एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए गूगल प्ले स्टोर से एमपीबीएसई ऐप डाउनलोड करना होगा। नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक तथा आवेदन क्रमांक डालें और इसके बाद रिजल्ट सामने आ जाएगा। वहीं, SMS के माध्यम से भी रिजल्ट देखा जा सकता है। एमएमएस के जरिए परिणाम देखने के लिए MPBSE10 Roll Number लिखकर 56263 पर भेज दें। इसके बाद परिणाम आपके मोबाइल पर आ जाएगा।


वीडियो देखें -


<iframe frameborder="0" type="text/html" src="https://www.dailymotion.com/embed/video/x8l8hwr?autoplay=1" width="600" height="336" allow="autoplay" allowfullscreen></iframe>


द-सूत्र के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें
thesootr androidthesootr ios
MP Board Result 2023 MP Board Result Mashim 10th-12th Result Result 2023 एमपी बोर्ड रिजल्ट 2023 एमपी बोर्ड रिजल्ट माशिमं 10वीं-12वीं रिजल्ट रिजल्ट 2023
ताजा खबर