इस दिन होगी बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं भर्ती परीक्षा, 1929 पदों पर की जाएगी भर्ती
बीपीएससी 70वीं भर्ती के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है। बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं भर्ती के जरिए सिविल सर्विसेज की अब तक की सबसे भर्ती करने जा रहा है।
बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC ) ने 70वीं बीपीएससी कंबाइंड परीक्षा को लेकर एक अहम जानकारी दी है। बिहार लोक सेवा आयोग ( Bihar Public Service Commission ) 70वीं भर्ती के जरिए सिविल सर्विसेज ( civil services ) की अब तक की सबसे भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए 17 विभागों से 1929 पदों के लिए अधिसूचना प्राप्त हो गई है। । हालांकि अभी दो विभागों से पद आना बाकी है। इसके साथ ही बीपीएससी 70वीं भर्ती की प्रीलिम्स की तारीख भी सामने आ गई है।
कब होगी परीक्षा
बता दें कि बीपीएससी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एक महीने का समय दिया जाएगा। वहीं प्रारंभिक परीक्षा नवंबर के दूसरे हफ्ते में आयोजित की जाएगी। जानकारी के मुताबिक प्रीलिम्स परीक्षा 150 अंकों की मल्टीचॉइस प्रश्नों में ली जाएगी। जिसमें एक तिहाई 1/3 की निगेटिव मार्किंग की जाएगी।
कितने पदों पर होगी भर्ती
पद/विभाग का नाम
वैकेंसी
अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता (लेवल-9)
200
पुलिस उपाधीक्षक (लेवल-9)
136
राज्य कर आयुक्त (लेवल-9)
168
विभिन्न विभागों में (लेवल-9)
174
ग्रामीण विकास पदाधिकारी (लेवल-7)
393
राजस्व अधिकारी (लेवल-7)
287
आपूर्ति निरीक्षक (लेवल-7)
233
प्रखण्ड अनुसूचित जाति एंव जनजाति कल्याण पदाधिकारी (लेवल-7)
125
विभिन्न विभागों में (लेवल-7)
213
कब से कर सकते हैं आवेदन
बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC ) Combined Competitive Examination ( CCE ) की इस वैकेंसी की घोषणा होने के बाद नोटिफिकेशन जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जाएगा। जिसके बाद अभ्यर्थी इसी लिंक पर जाकर आवेदन फॉर्म भी ऑनलाइन भर सकेंगे। बता दें कि इस भर्ती में आवेदन के दौरान अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 600 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसी के साथ अन्य वर्गों के लिए यह 150 रुपए तय किए गए हैं। वहीं आयोग के मुताबिक बीपीएससी सरकारी नौकरी की इस भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण लागू होगा।
इस दिन होगा एग्जाम
बीपीएससी 70 वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा ( BPSC 70th CCE Prelims Exam ) की संभावित तारीख 17 नवंबर 2024 है।